दुर्गा बालिका उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापिका व सात परिचारिकाओं का तबादला
माध्यमिक शिक्षा निदेशक, संचार विभाग, लखीसराय, मनोज कुमार ने बड़ी संख्या में नियमित . का आयोजन किया है
लखीसराय : माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक मनोज कुमार ने बड़ी संख्या में नियमित शिक्षकों, लिपिकों और परिचारकों का अन्य जिलों में तबादला कर दिया है. जिला मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा कन्या उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कामना कुमारी का तबादला क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पटना संभागीय कार्यालय पटना में किया गया है. सहायक शिक्षिका कामना कुमारी वर्ष 2020 से दुर्गा बालिका विद्यालय का कार्यभार संभाल रही थीं। उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा। कुछ दिन पूर्व भी स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने डीईओ कार्यालय पहुंचकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका कामना कुमारी से एसएलसी व बोर्ड प्रमाण पत्र न देने पर पैसे वसूल करने की शिकायत की.

पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा में सीएस करने के बाद वह बिना किसी सूचना के छुट्टी पर चली गई थी। इसको लेकर डीईओ विमलेश कुमार चौधरी ने जमकर फटकार भी लगाई थी। कामना कुमारी के बाद वरिष्ठ शिक्षिका को स्कूल का प्रभार मिलेगा. दूसरी ओर निदेशक माध्यमिक, क्षेत्रीय शिक्षा में प्लस टू हाई स्कूल बभंगमा में कार्यरत परिचारक दिनेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक दरभंगा कार्यालय, नीलम देवी, दुर्गा बालक हाई स्कूल की परिचारक, क्षेत्रीय शिक्षा से उप निदेशक पटना संभागीय कार्यालय, राम विनय सिंह, उप निदेशक, दरभंगा, प्लस टू हाई स्कूल, वीरूपुर के बासुकीनाथ झा के हाई स्कूल नरोत्तमपुर कजरा क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय के परिचारक, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दरभंगा कार्यालय, मालती रामाश्रय ज्ञान भारती प्लस टू हाई स्कूल, बरहिया सत्येंद्र राय, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दरभंगा कार्यालय श्री गोविंद प्लस टू हाई स्कूल मानो के परिचारक बाल किशोर राय को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कोसी संभाग सहरसा और रामेश्वर मनोज कुमार सिंह प्लस टू हाई स्कूल, बालगुदर के परिचारक को कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, कोशी संभाग, सहरसा।