Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च : RI क्लासिक से 14 किलो हल्का, फोन चार्ज कर सकेगे
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड उल्का की तुलना में प्रीमियम और आक्रामक स्टाइल के साथ, यह 350cc सेगमेंट में कंपनी की सबसे कॉम्पैक्ट बाइक है। यह रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से 14 किलो हल्का है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,49,900 रुपये है। बाइक में यूएसबी पोर्ट है, जिसकी मदद से आप बाइक चलाते हुए भी फोन को चार्ज कर सकते हैं।

यह बाइक भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट में आती है। इनमें रेट्रो फैक्ट्री, मेट्रो डैपर और मेट्रो रिबेल शामिल हैं। बेस रेट्रो वेरियंट में स्पोक व्हील्स हैं। वहीं, ज्यादा वेरिएंट में ब्लैक कलर के 17 इंच के व्हील मिलते हैं। मेट्रो वेरिएंट में 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। वहीं, रेट्रो में 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कुल मिलाकर आप हंटर 350 को 8 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
हाल ही का ट्वीट :-
Royal Enfield Hunter 350 and the new Himalayan seen testing. The motorcycles may be launched earlier than you think. To know more about the bikes from @royalenfield click on https://t.co/Vw7shuLhCL#royalenfield#RoyalEnfieldHunter #RoyalEnfieldHunter350 #Hunter350 #NewREbike pic.twitter.com/LICA2DKC75
— BikeIndia.in (@bikeindia) April 28, 2021
मेट्रो वेरिएंट में डुअल डिस्क ब्रेक
इसका व्हीलबेस क्लासिक से 20 मिलीमीटर छोटा और उल्का से 30 मिलीमीटर छोटा है। इसका कर्ब वेट 181 किलो है। मेट्रो वेरिएंट में डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS मिलता है। वहीं, रेट्रो में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे, वहीं सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 . का इंजन
पावर के लिए इसमें 349cc का J-सीरीज का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बनाम
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस रोनिन (1.49-1.69 लाख रुपये), होंडा सीबी 350 (2.03-2.04 लाख रुपये) और जावा 42 (1.67-1.81 लाख रुपये) और येज्दी रोडस्टर (2.01-2.09 लाख रुपये) जैसी बाइक से होगा। )