56 साल का Milind Soman सुहागरात के दिन टूट गया था पलंग, 25 साल की छोटी पत्नी ने कर दी थी हालात ख़राब ! ये है पूरी खबर
मिलिंद सोमन को आज के समय में पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री जानती है, इन्हें बहोत पसंद भी किया जाता हैं ,इन्होने अपनी पहली फिल्म से ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया हैं ,आज के समय में जिस भी मुक़ाम पर है उसे हासिल करने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत हैं,साथ ही इन्होने अपने दमदार एक्टिंग से कई अवॉर्ड भी हासिल किये हैं.

यह किसी भी किरदार में अपने आप को बखूबी ढाल हैं,इनकी निजी ज़िंदगी के बारे में बात करे तो इन्होने अंकिता कुंवर से शादी करी हैं जो इनसे 26 साल छोटी हैं, वर्तमान समय में ये अपने निजी जीवन की वजह से सुर्ख़ियों में छाये रहते है ऐसा इसलिए क्योंकि इनके शादीशुदा जीवन को लेकर एक बहुत बड़ी बात सामने आई है.

मिलिंद सोमन ने अपनी एक साक्षात्कार में अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग बहोत कम ही मुझसे मेरी सेक्स लाइफ को लेकर Question करते हैं ,यह बहुत ही सामान्य सी बात हो गयी हैं ,हम अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठा पा रहे हैं !, हम दोनों ने अपनी स्पेशल नाईट को बखूबी इंजॉय किया था ! क्योंकि आज भी मैं उतनी ही Age का खुद को मानता करता हूं,जितनी कि मेरी वाइफ है ,I am more physical than my wife Feel myself,56 साल के मिलिंद ने यह साबित कर दिखाया की प्यार में उम्र कुछ मायने नहीं रखता ,मैटर करता हैं जो सिर्फ दोनों के बिच प्यार की गहराई.

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 26 साल की छोटी पत्नी अंकिता ने मिलिंद सोमन की सुहागरात के दिन हालात ख़राब कर दी थीं बताया जा रहा हैं कि एक्ट्रेस के घर की पूरी रात लाइट जलती और बंद होती रही ! वजह जो भी रहीं ,लोग अपने हिसाब से कयास लगाते रहे ,हालांकि कुछ लोगों का कहना हैं की उस दिन एक्ट्रेस के घर की लाइट की शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भी लाइट जल और बंद हो रही थीं ! Milind Soman