ऐसा देश जहां लगती है दुल्हन की मंडी पैसा देकर चुनते पसंद की दुल्हन
Weird Traditions Around The World: ये दुनिया बेहद रंग रंगीली हैं. कई बार हमे कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं, जिसके बारे में सुनकर यकीन कर पाना मुश्किल होता हैं. दुनिया में ऐसे कई बड़े-बड़े बाज़ार हैं,Bridal Market जहाँ जरुरत की लगभग सभी चीजें मिलती हैं लेकिन आज इस लेख में हम एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं,

बुल्गारिया दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं, जंहा के बाजारों में अपनी मनपसंद दुल्हन Bridal Market को पैसों में खरीद सकते है. बुल्गारिया में एक स्तारा जागोर नाम की जगह हैं प्रत्येक वर्ष 4 बार दुल्हनों का बाजार सजता है. शामिल होने वाले मर्द यहाँ पैसे देकर अपनी पसंद की दुल्हन ले जाते हैं. ये हैं भारतीय अरबपतियों की सबसे महंगी चीजें….

Bride Market In Bulgaria इस देश में ये अजीबोगरीब परंपरा सालों से चलती आ रही हैं और कोई भी इसका विरोध नहीं करता हैं. Bridal Market इस देश में लड़कियों को सिर्फ 14 साल की उम्र में स्कूल से निकाल लिया जाता है, उन्हें कॉलेज भेजने की अनुमति नहीं हैं. दरअसल दु्ल्हनों के बार में केवल 2 योग्यताएं चाहिए. लड़की को घर का काम आना चाहिए हो और वो कुआंरी हो. यही कारण हैं कि बाज़ार में ज्यादातर लड़कियां नाबालिक होती हैं.

Bride Market In Bulgaria बताया जाता हैं कि वर्तमान में बुल्गारिया में रोमा समुदाय के लोगों की संख्या बेहद कम हैं, Bridal Market लेकिन इनकी गरीबी और छोटी सोच इन्हें आगे बढ़ने भी नहीं दे रही. दरअसल इस समुदाय की लड़कियों को भी कुप्रथा से कोई दिक्कत नहीं हैं, क्योंकि उन्हें शुरू से ही इसके लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाता हैं. बाबा वंगा की बड़ी भविष्यवाणी, 2022 में आएगी कोरोना से बड़ी तबाही

बचकोवो मोनेस्ट्री के आसपास लगने वाली इस मंडी में नाबालिग लड़कियों को 300-400 डॉलर में ख़रीदा जाता हैं. दुल्हनों के मंडी में पहुंचने के लिए वे काफी दिनों पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं.Bridal Market दरअसल उनका खूबसूरत दिखना काफी ज़रूरी होता है. यहां मौजूद लड़के अपनी मनपसंद लड़कियां चुनते हैं और उनके बीच बात-चीत होती है फिर सौदा किया जाता हैं.