एक प्यारी मासूम 6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, मेरी पेंसिल-रबर और मैगी महंगी क्यों हो गई ?
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रहने वाली 6 साल की मासूम ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पेंसिल, रबर और मैगी की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम से शिकायत की है. बच्ची का नाम कृति दुबे बताया जा रहा है, जो प्रथम श्रेणी में पढ़ती है।

बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा था, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्ची का ये लेटर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक बच्चे की इस चिट्ठी में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री जी आपने महंगाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है.
हाल ही का ट्वीट :-
Hardship faced by a 6 year old girl due to price rise.
— Zaira Nizaam 🇮🇳 (@Zaira_Nizaam) August 1, 2022
Hope this letter reaches its destination. @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/iVcrLIluPz
यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगी हो गई है और मैगी के दाम भी बढ़ गए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मुझे पीटती है। मुझे क्या करना चाहिए ? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चुराते हैं।’
वहीं, लड़की के पिता विशाल दुबे, जो पेशे से वकील हैं, कहते हैं, ‘यह मेरी बेटी की ‘मन की बात’ है। हाल ही में जब उसकी माँ ने उसे स्कूल में पेंसिल खोने के लिए डांटा तो उसे गुस्सा आ गया।’ देश में एक तरफ जहां हर कोई महंगाई से जूझ रहा है, वहीं बच्चे की ‘मन की बात’ सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. यह पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।