acqueline spent many nights with Salman Khan

जब जैकलीन ने सलमान खान के साथ कई रातें फार्म हाउस में बिताईं तो अभिनेता सलमान खान देते थे फिट रहने का सुझाव

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह ईडी के निशाने पर होने की वजह से चर्चा में हैं तो इससे पहले वह सुकेश के तोहफे और उसके साथ सामने आई फोटो को लेकर चर्चा में रही हैं. इतना ही नहीं जैकलीन और सलमान खान भी चर्चा में रहे हैं।

When Jacqueline spent several nights with Salman Khan at the farm house

हाल ही में जैकलीन जमकर वायरल हो रही हैं और वह 200 करोड़ रुपये के मामले में संदिग्ध हैं। दरअसल ईडी ने सुकेश को 200 करोड़ रुपये के एक मामले में गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि सुकेश चंद्रा का संबंध बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन से है।उन्होंने जैकलीन पर काफी पैसा खर्च किया है। जिस पर लोगों ने कमेंट भी किया था कि कोई इस तरह पैसा खर्च नहीं करता। सुकेश के तोहफे को लेकर नोरा फतेही का नाम भी सामने आया।

सलमान खान के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन का नाम भी जुड़ चुका है। खबरों के मुताबिक, जैकलीन ने कोरोना के समय में कई रातें-दिन सलमान खान के फार्म हाउस में गुजारी हैं. जिसके फोटो और वीडियो भी जमकर वायरल हुए. फोटो-वीडियो आने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए थे. सलमान फार्महाउस पर अपने दोस्तों के साथ खास समय बिता रहे थे।

इस दौरान जैकलीन भी सलमान के साथ थीं। मौज मस्ती के साथ-साथ सभी खेती के गुर भी सीख रहे थे। सलमान ने बताया कि जैकलीन वर्कआउट करने के लिए ट्रेडमिल का इस्तेमाल करती थीं इसलिए उन्होंने जैकलीन को खेती करने की सलाह दी लेकिन वह नहीं मानी।

इसे भी पढ़ें..  भेड़ चराती दिखीं Rakhi Sawant, वीडियो देख यूजर्स बोले- आखिरकार इन्हें सही काम मिल ही गया

इसके बारे में बताते हुए सलमान कहते हैं कि जैकलीन भी हमारे साथ फार्महाउस में थीं। वह किसी बेवकूफ की तरह ट्रेडमिल पर कार्डियो कर रही थी। ये बेवकूफी है। मैंने उसे जमीन खोदने को कहा। इसमें पूरा दिन भी कट जाता है और ऐसा भी लगता है जैसे कोई काम हो गया हो। साथ ही आप फसल भी उगाते हैं।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें