बचपन में अंकल ने बनाए यौन शोषण फिर हुईं प्रेग्रेंट, मुश्किलों भरी रही है Kubbra Sait की लाइफ
Kubbra Sait Abortion: हाल फिलहाल में कुछ समय पहले ही कुब्रा ने अपने ही अंकल पर खुलासा किया था कि बचपन में उनका सेक्सुअल यौन शोषण किया गया था. एक्ट्रेस के साथ ये हरकत किसी दोस्त या एक्टर ने नहीं, बल्कि उनके खुद के अंकल ने की थी

Kubbra Sait Uncle made sexual: ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम कुब्रा सैत (Kubbra Sait) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में हैं. कुब्रा सैत अब सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि बुक राइटर भी बन चुकी… एक्ट्रेस ने अपनी किताब में ‘ओपन बुक’ से लाइफ की एक नई शुरुआत की है. अपने इस बुक के जरिये उन्होंने लोगों के सामने उनकी लाइफ से जुड़ी कई अनसुलझी बातें भी शेयर की हैं. वो… वो बातें जिससे जाहिर होता कि एक्टर्स कुब्रा सैत की जिंदगी उतनी भी आसान नहीं होती, जितनी हमें बाहरी दुनिया से दिखती है.
बचपन में ही अंकल ने की गंदी हरकत
कुछ समय पहले ही कुब्रा ने खुलासा किया था कि बचपन में उनका यौन शोषण ( Uncle did dirty deeds in childhood ) किया गया था. एक्ट्रेस के साथ ये हरकत किसी बाहर वाले न नहीं, बल्कि उनके अपने खुद के अंकल ने की थी. आज भी जब कुब्रा सैत उन पलों को याद करती हैं, तो उनका आज दिल सहम उठता है. इस बात का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि एक बार वो फैमिली संग बेंगलुरू के एक अच्छी रेस्टोरेंट में गई हुई थीं. इस दौरान उन्हें वहां एक शख्स मिला, जो धीरे-धीरे उनकी अपनी फैमिली बन गया.
‘वन नाइट स्टैंड’ के ही दौरान हुईं प्रेग्रेंट
इस खुलासे के बाद अब कुब्रा सैत ने उनकी लाइफ को लेकर एक नया खुलासा कर डाली थी . एक्ट्रेस कुब्रा सैत का कहना है कि 2013 में वो एक दोस्त संग अंडमान घूमने गई थीं. ड्रिंक करने के बाद एक्ट्रेस कुब्रा सैत उसी दोस्त के साथ इंटीमेट हुई और बाद में उनकी प्रेग्रेंसी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. 30 साल की उम्र में कुब्रा सैत ये जिम्मेदारी लेने के लिये रेडी नहीं. इसलिये उन्होंने अपना गर्भपात (Abortion) कर दिया