The actress who became a mother before marriage

एक्ट्रेस जिसने शादी से पहले बनी मां, फैंस खूब उड़ाए मजाक एक्ट्रेस की लिस्ट को देखकर उड़ जायेंगे आपके होश

Bollywood अभिनेत्री सभी अपने फिल्मों से दर्शकों को काफी ज्यादा इंटरटेनमेंट करती ही रहती हैं। जिससे उनके काफी अच्छे खासे फैन फॉलोइंग भी होती है। फैंस की नजर उनके निजी जिंदगी में भी हो रहे सभी गतिविधियों को अच्छे से जानने की चाह रखते हैं। जिससे वो आपने पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस की Life में हुई सभी चीजों को करीबी से जानने का अवसर मिले । बीते कुछ दिनों से ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्री काफी ज्यादा सुर्खियों बटोर रहीं हैं। नुसरत जहां इन दिनों चर्चित एक्टर यश दशगुप्ता के बच्चे को जन्म दी है। जिस वजह से नुसरत जहां काफी लाड़ प्यार बटोरती रह रही है। कुछ महीने पहले ही मां बनीं नुसरत जहां

The Bollywood actress who became a mother before marriage, fans made fun of you after seeing the list of actresses, your senses will fly away?


उनके पहले पति निखिल जैन की life से अगल होने के बाद सिंगल माँ के रूप में अपने बच्चे की देखभाल कर रही हैं। इस बीच बच्चे के पिता को लेकर भी उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ा था क्योंकि यश दाशगुप्ता संग उनके Relation की खबरें रोजाना मीडिया में आती रहती थीं। मीडिआ रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया कि बच्चे के Birth सर्टिफिकेट में नुसरत ने पिता का नाम यश दाशगुप्ता लिख वाई है। हालांकि नुसरत अब यश से officail शादी करती हैं तो वह उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंटहो गई गई थीं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो शादी से पहले ही प्रेगनेट हो चुकी थी।

  1. श्रीदेवी
इसे भी पढ़ें..  Bollywood: मलाइका और नोरा फतेही के बीच कमर तोड़ डांस मुकाबला, जानिये दोनों में किसने जीती फैंस का दिल... Video

सन 80 के दशक की जाने माने मशहूर हीरोइनों श्रीदेवी जो को आज भी लोगों के दिलों पर राज तो करती है। उनका भी नाम शादी से पहले प्रेगनेंट होने की लिस्ट में शामिल है। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी शादी के पहले से ही शादीशुदा बोनी कपूर के बच्चे की मां बनने वाली थी। श्रीदेवी वो पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं जिन्होंने शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने का खुलासा खुद किया था, वह बोनी कपूर की ऑफिसियल पत्नी बनने के पहले ही 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं।

  1. नेहा धूपिया

नेहा धूपिया फिल्मों में अपने अलग -अलग भूमिका से रोल कर फैंस को अपनी तरीकों से अदाकारी का दीवाना बनाने वाली नेहा धूपिया भी लिस्ट में 2दूसरे नंबर पर शामिल हैं। नेहा धूपिया अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से 10 मई, 2018 में चुपके से शादी की थी। ‘नो फिल्टर नेहा’’ नाम के मशहूर शो में एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने खुद अपने यह बात कबूली थी कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। अंगद से शादी से कुछ महीने बाद ही नेहा ने एक बेटी को जन्म दिया।

इसे भी पढ़ें..  सलमान से शादी के बंधन में बधने के लिए राजी हुईं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, कहा- खान परिवार की बहू बन सकती हूं
  1. दीया मिर्जा

बॉलीवुड की जानी मानी महशूर अभिनेत्री दिया मिर्जा अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बना चुकी है। फैंस उनकी एक झलक को देखने के लिए तरस उठते है। वही दिया मिर्ज़ा भी उन लिस्टो में सबसे ऊपर में ही आती है जो शादी से पहले ही उसने बच्चे की मां बन चुकी है। बता दे इसी साल दिया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिज़नेस मैन वैभव रेखी से शादी रचाई थी। दीया मिर्जा और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी कर रखी रही है। वैभव से शादी के चार महीने के बाद ही दीया मिर्जा ने एक बेटे को जन्म दिया। फैंस को यह जानकर हैरानी सी हुई थी कि शादी से पहले ही दीया मिर्जा ने वैभव से प्रेग्नेंट हो गई थीं।

इसे भी पढ़ें..  गलती से प्रेग्नेंट हो गई शादी से पहले अभिनेत्री तो अचानक रचा लिया ब्याह, अब कैमरे को देखते ही छिपा लिया बेटे का चेहरा

4.नताशा स्टेनकोविक

मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की भी पत्नी और एक्ट्रेस नताशा भी शादी से पहले से ही प्रेगनेंट हो चुकी थी। हार्दिक पंड्या को जैसे ही इस बात का पता लगते ही दोनों ने तुरंत शादी कर ली। कोरोना के चलते शादी भी धूम-धाम से नहीं हो सकी लेकिन उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें