नक्सली मनश्याम की गिरफ्तारी के बाद लखीसराय में अर्बन नक्सल की पैठ का खुलासा, अब पुलिस

नक्सली मनश्याम की गिरफ्तारी के बाद लखीसराय में अर्बन नक्सल की पैठ का खुलासा, अब पुलिस तलाश रही नेटवर्क

बिहार के लखीसराय जिले में विगत चार अगस्त को तेलंगाना के स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना के आधार पर शहर के कवैया थाना क्षेत्र में तीन वर्षों से किराये का मकान लेकर रह रहे नक्सली मनश्याम दास की गिरफ्तारी ने लखीसराय में भी अर्बन नक्सल के जड़ मजबूत होने की बात को पुख्ता किया है. इसके बाद पुलिस उसके नेटवर्क की तलाश में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली मनश्याम दास उर्फ राहुल उर्फ सुरेश का शीर्ष नक्सली कमांडरों से सीधा संपर्क था. वह शीर्ष नक्सली प्रवेश दा, प्रमोद मिश्रा, विवेक दा आदि से कई बार मिल भी चुका है.

इसे भी पढ़ें..  सावन में सूख रहे खेत, आसमान ताक कर रो रहे  रहे हैं किसान
नक्सली

नक्सली मनश्याम दास से जुड़े लोगों को पुलिस कर रही चिह्नित

वहीं वह शहर में रहकर नक्सलियों को पुलिस की गतिविधियों आदि की भी जानकारी दिया करता था. इसके साथ ही वह युवाओं को नक्सल के संबंध में मोटिवेट भी किया करता था. उसकी गिरफ्तारी से अब शहर में चेहरे पर चेहरा लगाये अर्बन नक्सल से जुड़े लोगों को पुलिस के द्वारा चिह्नित किया जा रहा है. वहीं मनश्याम दास के नेटवर्क को भी पूरी गंभीरता से तलाश जा रहा है.

प्रवेश दा, प्रमोद दा, विवेक दा के सीधे संपर्क में था गिरफ्तार नक्सली

जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चेहरे पर चेहरा लगाये अर्बन नक्सल से जुड़े कई लोगों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच सकते हैं. इधर, मनश्याम दास की गिरफ्तारी के बाद पुलिस खुद ही आश्चर्य चकित है कि विगत तीन वर्षों से शहर में रहकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम देना किसी पहुंचे हुए व्यक्ति के वरदहस्त के बिना संभव नहीं लगता है. उसकी भी पुलिस तलाश में जुट गयी है कि आखिर वह तीन वर्षों से शहर में किस तरह रह रहा था और उसके किस किस से संबंध थे.

इसे भी पढ़ें..  Bihar : Nitish Kumar का समर्थन करने पर Tejashwi Yadav का पहला रिएक्शन, राष्ट्रपति शासन और BJP का भी किया जिक्र

Sources – Prabhat khaber

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें