After two years, public service and Lokmanya Tilak Express stopped in Barhiya

दो वर्ष के बाद बड़हिया में रुकी जनसेवा एवं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

संसू.,बड़हिया (लखीसराय)। मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच बड़हिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस अप एवं डाउन में रुकने लगी। वहीं 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शनिवार को रुकेगी। बड़हिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व 33 जोड़ी ट्रेन रुकती थी। इसमें से अपर इंडिया एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया था। कोरोना काल के बाद जब 24 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो बड़हिया में काफी मशक्कत के बाद 16 जोड़ी ट्रेनें रुक रही है।

मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच बड़हिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस अप एवं डाउन में रुकने लगी। वहीं 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शनिवार को रुकेगी। बड़हिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व 33 जोड़ी ट्रेन रुकती थी।

इसके लिए ग्रामीणों ने जनवरी 2021 में सात दिनों तक आमरण अनशन, 25 जुलाई 2021 को आठ घंटे तथा 22 मई 2022 को 32 घंटे लगातार ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम रखा था। उसके बाद लखीसराय के जिलाधिकारी एवं दानापुर मंडल के एडीआरएम के लिखित आश्वासन पर 15 दिनों के अंदर बड़हिया स्टेशन पर पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा शेष छह ट्रेनों का ठहराव 60 दिनों के अंदर देने का आश्वासन दिया गया था। शुक्रवार को डेडलाइन समाप्त होने के दिन से रेलवे ने बड़हिया में जनसेवा एक्सप्रेस एवं गौहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है।

इसे भी पढ़ें..  किउल नदी से मिली 15 साल की किशोरी की लाश:लखीसराय के मानिकपुर में नाना के घर रहती थी, 9 जुलाई से थी लापता

निम्न ट्रेनों के ठहराव के लिए आंदोलित हैं ग्रामीण

बड़हिया में पूर्व से रुकने वाली जो ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है उसमें 18181 व 18182 टाटा थावे लिक एक्सप्रेस, 13105 व 13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, 15647 व 15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12335 व 12336 भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 13420 व 13421 भागालपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 13413 व 3414 मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 13483 व 13484 मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 18621 व 18622 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस एवं 28181व 28182 टाटा कटिहार लिक एक्सप्रेस तथा डुमरी एवं धीराडाढ़ हाल्ट पर मोकामा-किऊल, किऊल-मोकामा एवं हावड़ा मोकामा पैसेंजर का ठहराव देने की मांग की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें..  इश्क में डूबी नाबालिग से घर मिलने पहुंचा आशिक, गुस्सा हुआ परिवार तो उठाया ऐसा खौफनाक कदम
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें