Alt Balaji की इस वेब सीरीज में गंदे सीन्स की है भरमार शर्म से, निकल जाएगा आपका पानी
Alt Balaji Bold Web Series: जब भी कभी बोल्ड सीरीज की बात होती है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म alt balaji का नाम तो जरूर ही आता है. अल्ट बालाजी पर एक से बढ़कर एक बोल्ड कंटेट और सीरीज आपको देखने को मिल जाएगी. यहां आपको ऐसे मूवी या वेब सीरीज मिल जायेगे जिन्हे अकेले देखने में ही आपकी भलाई है.

अगर कही भी अल्ट बालाजी का नाम सुनते है तो सबसे पहले इसके कंटेंट ही सामने आते है. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे ऐसे कंटेंट मिल जायेगे जिसको अगर आपके अकेले में ही देखे तो सही रहेगा वरना आपके बच्चे बिगड़ सकते है.

इस वीक अगर आप वेब सीरीज देखने का प्लान कर रहे है तो Alt Balaji की बेस्ट सीरीज की बात करें तो ‘अपहरण’ भी एक अच्छा ऑप्शन है आपके लिए. इस सीरीज में अरुणोदय सिंह, माही गिल, निधी सिंह, मोनका चौधरी ने बेहद जबरदस्त एक्टिंग की है.
विक्रांत मेस्सी, सिद्धार्थ शुक्ला और हरलीन सेठी की इस अल्ट बालाजी सीरीज में एकसे बढ़कर एक बोल्ड़ सीन्स दिए हैं. सीरीज की कहानी भी लोगो को काफी पसंद आई है.

शब्बीर आहलूवालिया, करिश्मा शर्मा, माही गिल और ईशा कोप्पिकर की ये सीरीज केवल और केवल अपने अश्लील कंटेंट की बदौलत ही चल पायी. अगर आप भी इस सीरीज का सोच रहे है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अकेले बैठे हो और बच्चे आपके आसपास न हो.

अल्ट बालाजी की इस सीरीज में कियारा आडवाणी ने अपने बोल्ड सीन्स से हर किसी के पसीने छुड़ा दिए थे. बोल्ड सींस के साथ साथ इस सीरीज की स्टोरी भी बहुत ज्यादा इरॉटिक है.
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम है ‘गंदी बात’ का. इस सीरीज के काफी सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन के बाद दर्शकों में अगले सीजन का इंतज़ार करना काफी मुश्किल वाला काम हो जाता है. सीरीज में ऐसे-ऐसे बोल्ड दृश्य फिल्माए गए हैं जो रूम को लॉक करके ही देखें जा सकते हैं. सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसे आप एकांत में ही देखें.