अमिताभ बच्चन फिर बने दादा, बच्चन परिवार में एक नन्हे मेहमान के आने से खुशी से झूम उठा पूरा परिवार
हिंदी फिल्म जगत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का परिवार आज उद्योग के कुछ सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित परिवारों में शामिल है, क्योंकि अमिताभ बच्चन के परिवार के लगभग सभी सदस्य फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। और शायद यही वजह है कि बच्चन परिवार के सदस्य भी अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों और सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर बच्चन परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके जरिए आज हम आपको इस पोस्ट से मिलवाने जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हाल ही में बच्चन परिवार में एक नया मेहमान आया है, जिसके बाद अमिताभ बच्चन फिर से दादा बन गए हैं. ऐसे में इस खबर के बाद न सिर्फ बच्चन परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है, बल्कि इस खबर से बच्चन परिवार और अमिताभ बच्चन के फैंस में भी खुशी का माहौल है. तो आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है बच्चन परिवार में शामिल होने वाला ये नन्हा मेहमान…

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की बात करें तो ऐश्वर्या राय के साथ एक छोटी बच्ची भी नजर आ रही है, जो उनकी गोद में नजर आ रही थी.
इस दौरान जहां तस्वीरों में ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं तो वहीं तस्वीरों में उनके साथ दिख रही बच्ची पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही है.
ऐसे में सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद बच्चन परिवार के सदस्यों के साथ बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय सुर्खियों में नजर आ रही हैं, क्योंकि अब उनसे जुड़ी ऐसी खबरें बन रही हैं. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। बेटी आराध्या बच्चन के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय अब दूसरी बार मां बनी हैं और तस्वीरों में उनके साथ जो बच्चा नजर आ रहा है वह उनकी दूसरी संतान है, जबकि यह बच्चा ऐश्वर्या राय का नहीं है.

बता दें, तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन जिस बच्चे के साथ नजर आ रही हैं वह अभिषेक बच्चन के इकलौते चचेरे भाई का है। ऐसे में भले ही अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या रिश्ते में इस बच्चे की बहन होंगी लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चे की मां नहीं हैं.
साथ ही यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, बल्कि इससे पहले भी ऐश्वर्या राय कई बार अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। लेकिन, ऐश्वर्या राय ज्यादातर अपनी तरफ से इस तरह की खबरों पर रिएक्ट करती नजर नहीं आती हैं।
अब अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म ‘पोंनिअन सेलवन-1’ में नजर आने वाली हैं, जिसके रिलीज होने का एक्ट्रेस के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.