हर-हर महादेव से गुंजा अशोकधाम, 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
संवाद सहयोगी, लखीसराय : सावन के पवित्र माह की प्रथम सोमवारी को लखीसराय स्थित ऐतिहासिक श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में 50 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विशाल शिवलिग पर जलाभिषेक किया। भक्तों ने माता पार्वती, मां दुर्गा मंदिर एवं नंदनी की भी पूजा कर गंगाजल व बेलपत्र चढ़ाए। सोमवारी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अल सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचने लगी। नागपंचमी और सोमवारी एक साथ हो जाने के कारण व्रत रखने वालों की संख्या कम थी लेकिन श्रद्धा चरम पर था। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मंदिर के दक्षिण गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया।

कई बैरिकेडिग को पार करने के बाद श्रद्धालु गर्भगृह तक पहुंचे। एएसपी सैयद इमरान मसूद और एसडीओ संजय कुमार मंदिर में कैंप करते रहे। दर्जन भर से अधिक थानों के थानाध्यक्ष मंदिर कैंपस में भीड़ कंट्रोल में डटे रहे। हालांकि दोपहर एक बजे के बाद मंदिर खाली हो गया। दो साल बाद श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय और मुस्तैद नजर आया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एनएच 80 बालगुदर मोड़ के पास एवं बीएड कालेज के पास सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की थी। सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, सिकंदरा के पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने भी अशोकधाम मंदिर में भोलेनाथ के शिवलिग पर जलाभिषेक किया और आरती की।

मेला ड्यूटी में लगाए गए सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, पुलिस कर्मी एवं स्काउट गाइड के बच्चों ने भी भगवान भोलेनाथ की पूजा की ओर सेवा भाव से ड्यूटी की। लखीसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार, महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप, ट्रैफिक प्रभारी रीता कुमारी पूरे मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहे।
- 55 साल का लंगड़ा ने किया 7 वर्ष की मासूम से किया दुष्कर्म; बिस्कुट देने के बहाने बच्ची से की दरिंदगी
- महंगाई की मार, दूध-दही खाने से पहले देना होगा जीएसटी