अवनीत ने 19 साल की उम्र में कैमरे के सामने निकाल दिए अपने सारे कपड़े कामुक अदाओं ने की हदें पार
टीवी शो में काम करने वाले कलाकार भी पर्दे पर निभाए जाने वाले किरदार की तरह ही लगते थे। टीवी शो मे संस्कारी एक्ट्रेसेज को देखकर लोग यही समझते थे कि असल जिंदगी में भी वो ऐसी ही हैं। पर्दे पर संस्कारी किरदार निभाने वाली बहुत सी एक्ट्रेसेज असल जिंदगी में काफी बोल्ड और बिंदास हैं। सीरियल अलादीन में यास्मीन का किरदार निभाया था एक्ट्रेस अवनीत कौर ने तो इसको लेकर लोगों की राय भी यही थी।

अवनीत कौर अलादीन में एक भोली भाली सीधी लड़की के किरदार में नजर आती थीं।
अलादीन शो में मासूम सी दिखने वाली अवनीत कौर असल जिंदगी में बेहद ही बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस हैं। अब हाल ही में अवनीत ने अपनी एक ऐसी तस्वीर पोस्ट कर दी है जिसने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। अवनीत कौर इन दिनों विदेश में छुट्टियाँ मना रही हैं। अतीव ने मालदीव से जाल पर बैठे हुए अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर को मिल रहा प्यार
अवनीत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो चादर लपेटे समंदर को निहारते नजर आ रही हैं। उनका ये लुक लोगों के दिल की धड़कनें तेज कर रहा है। तस्वीर में पीछे की ओर से नजर आ रही समंदर और सनसेट का व्यू काफी खूबसूरत लग रहा है।
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- डियर समंदर, हम लोगों को छोटा, दयावान और प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। अवनीत महज 20 साल की हैं लेकिन उन्होंने कम उम्र में ही काफी सफलता पा ली है।