‘आश्रम’ की बबिता ने चलाया फिर हुस्न का जादू, फैंस बोले- आप तो मेरा नींद ही खराब कर दी
पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम‘ की बबिता यानी त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने एक बार फिर अपनी सिजलिंग फोटो शेयर की है.

बता दें कि त्रिधा चौधरी लंबे समय से अभिनय जगत में एक्टिव हैं. त्रिधा चौधरी आने वाले समय में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा में भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट में भी काम किया है.