कंगना के शो में मशहूर स्टार के बिगड़े बोल, कहा

कंगना के शो में मशहूर स्टार के बिगड़े बोल, कहा- पूरे समय पूनम पांडे दो चीजों का वजन उठा के चलती रहीं…

क्यूट सी स्माइल, लेकिन बिंदास एक्टिंग और विवादित बयानों के लिए मशहूर कंगान रनौत ने पिछले दिनों ओटीटी रियलिटी शो ‘लॉक अप’ से काफी सुर्खियां बंटोरी थी। कंगना के इस शो में विवादित बयान और हरकत के कारण सुर्खियों में रहने वाले चेहरों को शामिल किया गया था।

कंगना के शो में मशहूर स्टार के बिगड़े बोल

इस शो के क्लिप्स आज भी काफी वायरल होते हैं और लोगों के चेहरे पर हंसी ले आते हैं। कंगना के शो का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुनव्वर ने पूनम पांडे को लेकर जो मजाक किया उसपर किसी की भी हंसी थमने का नाम नहीं ले रही है। आम जनता तो इस वीडियो को देखकर अपना पेट पकड़ चुकी है साथ ही पूनम खुद भी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं।

वीडियो क्लिप में मुनव्वर और पूनम को आपस में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। मुनव्वर, पूनम से कहते हैं,”मेरी प्यारी बहन पूनम… पूनम के लिए एक बार जोरदार तालियां. पूनम लॉक अप का पूरा सीजन दो चीजों का वजन उठाकर चलती रहीं… वो है गुस्सा और दूसरा है खूबसूरती.”

इसे भी पढ़ें..  Video : पसीने से तरबतर अरबाज़ की गर्लफ्रैंड जॉर्जिया कपड़े निकालते हुए निकली बाहर, लोगों ने कहा – खान साहब की मेहनत

मुनव्वर का ये डबल मीनिंग जोक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फैन्स न सिर्फ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं बल्कि काफी पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि कंगना का शो अब खत्म हो चुका है और दमदार परफॉर्मेंस के जरिए इस शो को मुनव्वर राणा ने जीता था। कंगना के इस शो में पायल रोहतगी, पूनम पांडे ने निजी जिंदगी को लेकर बहुत सारे खुलासे किए थे।

4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं