Bihar Crime News: The ruthless murder of the son of the former sarpanch, the body recovered from the pond... the case of Lakhisarai

बिहार क्राइम न्यूज: पूर्व सरपंच के बेटे की निर्मम हत्या, तालाब से बरामद हुआ शव… लखीसराय का मामला

बिहार क्राइम न्यूज – बिहार के लखीसराय जिले में पूर्व सरपंच के बेटे की बेरहमी से हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को तालाब में फेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. परिजनों का हाल बेहाल है।

अमन कुमार उर्फ ​​राम कुमार

हलसी (लखीसराय) : हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा पंचायत के पूर्व सरपंच मनोज महतो के 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ ​​राम कुमार की शनिवार रात अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के शव को पुरसंडा गांव स्थित उसके निजी तालाब में फेंक दिया गया. काफी खोजबीन के बाद आधी रात को अमर का शव उक्त तालाब से बरामद हुआ। सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार अमन कुमार शनिवार की शाम गांव के बहियार स्थित अपने तालाब में मछली खिलाने निकला था.

इसे भी पढ़ें..  Bihar: जदयू नेता को जानें, जिसकी गिरफ्तारी पर मचा है बवाल, जानिये क्यों ललन सिंह ने एसपी को लगा दिया फोन!

तालाब के पास पूर्व से घात लगाकर हमला करने वाले अपराधियों ने उसे पकड़कर मार डाला और शव को उक्त तालाब में ही फेंक दिया। अमन घर नहीं पहुंचा तो पूर्व सरपंच मनोज महतो तालाब में गए और वहां मछलियों का चारा रखा था। अमन को कहीं नहीं देख उसकी तलाश शुरू की। तालाब से लेकर पूरे गांव तक तलाश करने के बाद भी अमन का सुराग नहीं लगा तो रात 12 बजे तालाब में फिर तलाशी शुरू की गई. इस दौरान उसका शव तालाब से बरामद किया गया।

लखीसराय में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या कर तालाब में फेंका शव

लखीसराय में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या कर तालाब में फेंका शव
अमन कुमार हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा गांव के पूर्व सरपंच का पुत्र था.
शाम को घर से मछली खिलाने निकला था, आधी रात को तालाब से मिली लाश

इसे भी पढ़ें..  लखीसराय : दोहरे हत्याकांड में दो अपराधियों के घर कुर्की जब्ती

अमन के शव पर गला घोंटने के निशान, मुंह, आंख और पैरों में लोहे के धारदार और धारदार हथियार से घाव के निशान थे। दोनों कानों से खून निकल रहा था। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर हलसी थानााध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजें। एसएचओ अवधेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। तीन दिन पहले हलसी के साधमाफ गांव में 10 वर्षीय ज्योतिष कुमार की भी हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया था. दोनों घटनाओं को एक जैसा देख इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें..  लखीसराय में भीषण हादसा: टक्कर में ट्रक-स्कॉर्पियो के परखचे उड़े, दोनों में लगी आग, दो की मौत
4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं