बिहार क्राइम न्यूज: पूर्व सरपंच के बेटे की निर्मम हत्या, तालाब से बरामद हुआ शव… लखीसराय का मामला
बिहार क्राइम न्यूज – बिहार के लखीसराय जिले में पूर्व सरपंच के बेटे की बेरहमी से हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को तालाब में फेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. परिजनों का हाल बेहाल है।

हलसी (लखीसराय) : हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा पंचायत के पूर्व सरपंच मनोज महतो के 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ राम कुमार की शनिवार रात अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के शव को पुरसंडा गांव स्थित उसके निजी तालाब में फेंक दिया गया. काफी खोजबीन के बाद आधी रात को अमर का शव उक्त तालाब से बरामद हुआ। सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार अमन कुमार शनिवार की शाम गांव के बहियार स्थित अपने तालाब में मछली खिलाने निकला था.
तालाब के पास पूर्व से घात लगाकर हमला करने वाले अपराधियों ने उसे पकड़कर मार डाला और शव को उक्त तालाब में ही फेंक दिया। अमन घर नहीं पहुंचा तो पूर्व सरपंच मनोज महतो तालाब में गए और वहां मछलियों का चारा रखा था। अमन को कहीं नहीं देख उसकी तलाश शुरू की। तालाब से लेकर पूरे गांव तक तलाश करने के बाद भी अमन का सुराग नहीं लगा तो रात 12 बजे तालाब में फिर तलाशी शुरू की गई. इस दौरान उसका शव तालाब से बरामद किया गया।

लखीसराय में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या कर तालाब में फेंका शव
अमन कुमार हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा गांव के पूर्व सरपंच का पुत्र था.
शाम को घर से मछली खिलाने निकला था, आधी रात को तालाब से मिली लाश
अमन के शव पर गला घोंटने के निशान, मुंह, आंख और पैरों में लोहे के धारदार और धारदार हथियार से घाव के निशान थे। दोनों कानों से खून निकल रहा था। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर हलसी थानााध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजें। एसएचओ अवधेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। तीन दिन पहले हलसी के साधमाफ गांव में 10 वर्षीय ज्योतिष कुमार की भी हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया था. दोनों घटनाओं को एक जैसा देख इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.