Bihar: Notorious interstate ganja smuggler Roshan Singh, who is absconding in Lakhisarai, arrested, arms and 3203.67 kg of ganja seized

बिहार : लखीसराय में फरार चल रहे कुख्यात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर रौशन सिंह गिरफ्तार, हथियार और 3203.67 किलो गांजा जब्त

lakhisarai : जिले में वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को बड़हिया पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिले के जैतपुर निवासी रौशन सिंह को बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जैतपुर के चिमनी भट्ठा से गिरफ्तार किया. रौशन सिंह के पास से 1 पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस की ओर से जुलाई 2018 में 47 किलो, फरवरी 2021 में 1516 किलो, सितम्बर 2021में 1100 किलो और अक्टूबर 2021 में 540 किलो गांजा जब्त किया गया था. यह गांजा रौशन सिंह का था.

उसके पास से अब तक 3203.67 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है. रौशन को पुलिस लम्बे समय से तलाश रही थी. बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की और वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया.

लखीसराय में फरार चल रहे कुख्यात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर रौशन सिंह गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें..  Bihar: जदयू नेता को जानें, जिसकी गिरफ्तारी पर मचा है बवाल, जानिये क्यों ललन सिंह ने एसपी को लगा दिया फोन!
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें