Bihar: Three people of the same family died and fourth serious in Badhiya under Lakhisarai, medical team reached the village for investigation

Bihar: लखीसराय के बड़हिया अंतर्गत  में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत व चौथा गंभीर, जांच के लिए गांव पहुंची मेडिकल टीम

लखीसराय के बड़हिया अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 ताजपुर गांव में एक सप्ताह के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही एक अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसका इलाज पटना में कराया जा रहा है. वहीं तीन लोगों की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आयी और ताजपुर गांव भेजकर पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोगों की कोविड, मलेरिया, कालाजार व टाइफाइड को लेकर जांच शुरू कर दी.

एक ही परिवार के अंदर मौत का तांडव

मौत अभी तक पहेली

बड़हिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ताजपुर पहुंच कर पीड़ित परिवार एवं आस पास के लोगों का मलेरिया , कोविड और कालाजार की जांच कर रही है. जिसमें शामिल चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया मलेरिया के चलते मौत की आशंका बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें..  जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित

एक ही परिवार के अंदर मौत का तांडव

बताते चलें की वार्ड नंबर 21 निवासी अनिल यादव के परिवार से एक सप्ताह के अंदर रामसखी देवी, सिजली कुमार एवं मौसम देवी सर्दी बुखार एवं खासी के बाद निजी अस्पताल में इलाज के बाद मौत हो गयी है. वहीं परिवार के एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसका इलाज पटना में जारी है.

प्रथम दृष्टया मलेरिया से मौत की आशंका

मौके पर पहुंचे बड़हिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक विनोद कुमार सिन्हा ने बताया की प्रथम दृष्टया मलेरिया से मौत की आशंका है, लेकिन स्वास्थ्य टीम के द्वारा परिवार के साथ-साथ आस पास के लोगों का मलेरिया, टाइफाइड, कोविड एवं कालाजार का जांच किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा.

इसे भी पढ़ें..  अंग्रेजों से लड़ाई-लड़ते नौ स्वतंत्रता सेनानी ने दिए बलिदानी पर लगेंगे हर बरस मेले..

56 लोगों का जांच सेंपल लिया गया

चिकित्सक ने बताया कि मंगलवार को कुल 56 लोगों का जांच सेंपल लिया गया है. इसके साथ ही गांव में तीन अन्य व्यक्ति भी बुखार से पीड़ित पाये गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभारी चिकित्सक सहित डॉ अनिल ठाकुर, डाक्टर एस के गुप्ता एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अन्नू कुमार व अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे. वहीं जिला से डॉ अश्वनी कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ भगवान दास को भी गांव भेजा गया है. यहां बता दें कि बड़हिया नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में रहस्मय बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. चौथा का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें..  जमुई के जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार किया बरामद, नक्‍सली सुनील मरांडी की पहुंचने थी सूचना

बोले सीएस

सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर शाम जानकारी होने पर रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों को गांव भेजा गया था तथा मंगलवर को सदर अस्पताल से चार चिकित्सकों को भी गांव में भेज लोगों की स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मलेरिया से पीड़ित होने की बात सामने आ रही है, लेकिन पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोगों का कोविड, मलेरिया, टाइफाइड व कालाजार आदि की भी जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद उनलोगों का समुचित इलाज किया जायेगा.

4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं