Birthday Special Genelia D'Souza: जानिए किनती संपत्ति की मालिक हैं

Birthday Special Genelia D’Souza: जानिए किनती संपत्ति की मालिक हैं अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा

बॉलीवुड अभिनेत्री और एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था. जेनेलिया वर्तमान में फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन शादी से पहले उन्होंने अपनी एक्टिंग और मासूमियत से फैन्स के दिलों में जगह बनायीं थी. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनकी नेट वर्थ, करियर और फॅमिली के बारे में जानेगे.

जेनेलिया डिसूजा का करियर

जेनेलिया डिसूजा ने साल 2003 में सिर्फ 16 साल की उम्र में रितेश देशमुख के साथ ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी अपनी काबिलियत दिखाई.

इससे पहले जेनेलिया अपने करियर की शुरुआत से ही कई बड़े ब्रांड का प्रमोशन किया.  जिसमें फेंटा, एल.जी मोबाइल, पर्क, मार्गो, जैसे कई बड़े ब्रांड शामिल हैं. उनके फ़िल्मी करियर की बता करें तो वह आखिरी बार वह साउथ की मशहूर फिल्म ‘इट्स माय लाइफ’ में नजर आईं थीं. ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी

इसे भी पढ़ें..  Happy Birthday Dhanush: जीरो से लेकर हीरो तक सफर, फैंस को दिया बर्थडे स्पेशल

जेनेलिया फिल्मी कुछ सालों से फिल्मों में तो ज्यादा एक्टिंग नहीं हैं हालंकि कमाई के मामलें में वह किसी से पीछे नहीं हैं. डिसूजा की नेट वर्थ लगभग 42 करोड़ हैं. ये अभिनेत्री एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ की मोटी फ़ीस लेती हैं. 

जेनेलिया की कमाई का मुख्य स्त्रोत ब्रांड प्रमोशन हैं. वह वर्तमान में कई विज्ञापनों में नजर आती रहती हैं और इसके लिए वह मोटी फ़ीस लेती हैं.

जेनेलिया डिसूजा की पर्सनल लाइफ

कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हालांकि, रितेश और जेनेलिया ने 3 फरवरी 2012 को एक हिंदू और मराठी विवाह रीती रिवाज़ के अनुसार शादी की. इसके बाद उन्होंने अगले दिन चर्च में ईसाई रीती रिवाज़ से शादी की. ये पॉवर कपल वर्तमान में दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनके बड़े बेटे रियान का का जन्म 2014 में हुआ था जबकि छोटे बेटे राहिल का जन्म 2016 को हुआ था.

इसे भी पढ़ें..  Anjali Arora MMS Leaked : 'अगला MMS इसके साथ आएगा', उमर रियाज संग वीडियो शेयर कर ट्रोल हुईं अंजलि अरोड़ा
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें