Blouse cheated Nawab Saif's wife Kareena,

ब्लाउज ने नवाब सैफ की पत्नी करीना को दिया धोखा, खचाखच भरी सभा में इस तरह झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

बॉलीवुड जगत की अभिनेत्रियां अक्सर अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी ड्रेस के लिए उन्हें खूब तारीफें मिलती हैं तो कभी उन्हें अपनी ड्रेस की वजह से कैमरे के सामने ऊप्स मोमेंट भुगतना पड़ता है. जिससे उन्हें खुद पर शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. लगभग हर एक्ट्रेस को अपने करियर में ड्रेस को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर की। जिसे अपनी ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा था। उस दौरान उनकी ड्रेस लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी थी.

इसे भी पढ़ें..  सैफ की बेगम करीना भरी पार्टी में हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, साड़ी पहन कर इठलाना पड़ा महंगा
Blouse cheated Nawab Saif’s wife Kareena, she had to face embarrassment like this in a packed gathering

एक्ट्रेस करीना कपूर खुद को सबसे खूबसूरत बनाए रखने के लिए बेहतरीन आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। लेकिन एक फंक्शन के दौरान उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया था, जिसे लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. जो अब आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान करीना ने साड़ी पहनी थी,

जिसके साथ उन्होंने फैंसी ब्लाउज़ को स्टाइल किया था। ऐसे में करीना का ब्लाउज धोखा खा जाता है। जिसके बाद एक्ट्रेस को जनता और फैंस के सामने ब्लाउज को सेफ्टी पिन से हैंडल करना होता है। ऐसा करते हुए करीना कैमरे में कैद हो जाती हैं। जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है.

blauj ne navaab saiph kee patnee kareena ko diya dhokha, khachaakhach bharee sabha mein is tarah jhelanee padee thee sharmindagee

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा हो। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जब किसी न किसी एक्ट्रेस को ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है.

blauj ne navaab saiph kee patnee kareena ko diya dhokha, khachaakhach bharee sabha mein i
इसे भी पढ़ें..  करीना कपूर की हालत हुई खराब बिन बच्चे की बिता रहीं हैं रातें फिर माँ बनने से डर...

अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘तख्त’, ‘वीरे दी वेडिंग 2’ पर काम कर रही हैं। ऐसे में फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा में वह मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वहीं एक्ट्रेस तख्त में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें