बॉलीवुड का वो डायरेक्टर जिसने अपनी बेटी से शादी करने की जताई थी इच्छा, बनना चाहता था उनके बच्चों का बाप
सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई को हैंड ओवर कर दिया गया है। अब सीबीआई इस केस को सुलझाने में लगी हुई है। इस केस में कई लोग शक के घेरे में आ चुके हैं। उनमें से एक हैं महेश भट्ट। महेश भट्ट और रिया की चैट जैसी ही वायरल हुई वो शक के घेरे मे आ गए । इससे पहले भी कई बार वे सुर्खियां मे आ चुके हैं।मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी से भी महेश भट्ट का अफेयर रहा है। उस समय महेश भट्ट शादीशुदा थै और एक बच्ची के पिता थे,इसके उन्होंने परवीन के साथ संबंध रखे। इसके बाद परवीन बॉबी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया और यह रिश्ता खत्म हो गया।

बाद मे परवीन बॉबी अपने घर में मृत पाई गयी।महेश भट्ट उस वक्त भी चर्चा मे आए थे जब उन्होंने इंटरव्यू के लिए अपनी बेटी के साथ लिपलॉक वाला पोज़ दिया था। इतना ही नहीं महेश भट्ट ने यह भी कहा था कि पूजा भट्ट अगर उनकी बेटी नहीं होती तो वे उनसे शादी कर लेते। वे शराब की लत में भी बुरी तरह फंस गए थे।

बेटी शाहीन के बाद उन्होंने शराब छोड़ दी।कंगना की बहन रंगोली ने भी महेश भट्ट पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
2006 में वो लम्हें के स्क्रीनिंग के दौरान महेश भट्ट ने कंगना की तरफ जूता फेंक दिया था।महेश भट्ट अपना 70 वाँ जन्मदिन रिया चक्रवर्ती के साथ बिताया था। उस समय उन्होंने रिया के साथ की कुछ फोटोज़ भी शेयर की थी, जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।