'राक्षसों से भरा है बॉलीवुड', जब Kubbra Sait से बोले लोग, इंडस्ट्री से जाओ वापस

‘राक्षसों से भरा है बॉलीवुड’, जब कुब्रा सैत से बोले लोग, खोली डाली इंडस्ट्री की पोल

Kubbra Sait spoke on Bollywood: हाल ही में कुब्रा ने अपनी ओपन बुक में उनकी प्रेग्रेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया. Kubbra Sait ने बताया कि वन नाइट स्टैंड के दौरान वो प्रेग्रेंट हो गई थीं. उस वक्त वो महज 30 साल की थीं और बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार नहीं थी

‘राक्षसों से भरा है बॉलीवुड’, जब कुब्रा सैत से बोले लोग

Exclusive Interview with Kubbra Sait: एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया. जब उन्हें भी बॉलीवुड को लेकर निगेटिव बातों से भर दिया गया था. Kubbra Sait बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में लोगों ने उन्हें बताया था कि बॉलीवुड.. काम करने के लिहाज से सबसे बेकार जगह है और यह पूरी इंडस्ट्री राक्षसों से भरी हुई है. जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तो लोगों ने उनसे बैग पैक करके यहां से वापस जाने तक के लिए इनफ्लुएंस कर दिया था.

इसे भी पढ़ें..  Iulia Vantur Birtday: सलमान खान संग यूलिया वंतूर की पहली मुलाकात , संबंध, से लेकर बॉलीवुड कैरियर तक

30 साल की उम्र में हुई थीं प्रेग्रेंट


हाल ही में Kubbra Sait ने अपनी ओपन बुक में उनकी प्रेग्रेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया. कुब्रा ने बताया कि वन नाइट स्टैंड के दौरान वो प्रेग्रेंट हो गई थीं. उस वक्त वो महज 30 साल की थीं और बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार नहीं थीं. इसलिये Kubbra Sait एबॉर्शन कराना बेहतर समझा. इससे पहले कुब्रा ने ये भी बताया था कि बचपन में उनके अकंल ने उनका यौन शोषण किया था. Kubbra Sait जो भी बातें शेयर कर रही हैं. बोलने के लिये बहुत हिम्मत चाहिये. 

कुब्रा के लिए सपनों का शहर है बॉलीवुड

इसे भी पढ़ें..  नशे में धुत बॉलीवुड अभिनेत्री ने दोस्त के साथ किया से@क्स, पहली ही बार में हो गयी प्रेग्नेंट और फिर...
‘राक्षसों से भरा है बॉलीवुड’, जब कुब्रा सैत से बोले लोग

Kubbra Sait अपनी बात को आगे रखते हुए कहती हैं कि, इस जगह को उन्होंने हमेशा सपनों का शहर माना है. वहीं अगर कुछ लोगों के लिए यह जगह बुरे सपने में तब्दील हो जाता है तो उन्हें बॉलीवुड में अपने तय किए हुए रास्ते पर गौर करना चाहिए. बात करें कुब्रा के वर्क फ्रंट की तो वह ‘रेड्डी’, ‘सुल्तान’, ‘सिटी ऑफ लाइफ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कुब्रा सैत की किताब ‘ओपन बुक’ भी हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज उजागर किए हैं. चाहे उनके साथ हुआ यौन शोषण हो या बॉडी शेमिंग, कुब्रा ने अपनी किताब में सबकुछ बयां किया है.

इसे भी पढ़ें..  बॉलीवुड अभिनेत्री का खुलासा- ‘वो एक हाथ से मेरे कपड़े उतार रहा था और दुसरे हाथ से मेरी जांघो को सहलाता हुआ…’
4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं