बॉयफ्रेंड आदिल ने कैमरे के सामने राखी सावंत से की ऐसी मांग, हुई सबके सामने जलील
सिने इंडस्ट्री से जुड़े जब भी किसी ड्रामा या हंसी ठिठोली क बात हो तो आइटम गर्ल राखी सावंत का नाम सबसे पहले आता है। इंडस्ट्री की ये चुलबुली गर्ल आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में छा जाती हैं। राखी सावंत हमेशा मस्ती के मूड में रहती हैं।

आप उनसे चाहें रियल लाइफ में मिलें या टीवी पर देखें, आपको उनके व्यवहार में की अंतर दिखाई नहीं देगा। इन दिनों वह अपने बॉयफ्रेंड आदिल के मुंबई लौटने पर उनके साथ मस्ती करने में मशगूल हैं और इस कपल का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में दोनों को पैप्स ने एक बार फिर अपने कैमरे में मस्ती करते हुए क़ैद किया। कैमरे देखकर राखी सावंत को बॉयफ्रेंड आदिल के साथ थोड़ी शरारत सूझी तो उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल से किस करने को कहा।
इस दौरान आदिल तो मस्ती के मूड में दिख ही रहे थे, लेकिन कुछ देर तक राखी सावंत की मांग को इग्नोर करने के बाद उन्होंने ‘लेडी लव’ के साथ ऐसा बर्ताव किया, जिससे राखी सावंत परेशान हो गयीं। राखी सावंत के किस मांगने पर आदिल ने उनकी पीठ में मस्ती भरे अंदाज में एक जोर का घूंसा मारा।