बॉयफ्रेंड ने बंद कमरे में पायल रोहतगी को पीट-पीटकर कर दिया था लहूलुहान, करना चाहती थी सुसाइड
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। 37 साल की पायल ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। खासकर संग्राम की उनकी लाइफ में एंट्री से पहले वे रिलेशनशिप के मामले में काफी अनलकी रही हैं। वे यह खुलासा कर चुकी हैं कि उनके एक एक्सबॉयफ्रेंड ने उनका सिर तक दरवाजे पर दे मारा था। इतना ही नहीं, वे अपने इस रिलेशनशिप की वजह से इस कदर बिखर गई थीं कि अपनी जान लेने के बारे में सोचने लगी थीं। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, आखिर कैसे शराब के नशे में डूब गई थीं पायल रोहतगी और क्यों वे संग्राम सिंह को देती थीं किसी और से शादी करने की सलाह…

पायल ने 2010 में एक बातचीत में कहा था, “राहुल ने दो बार मेरे साथ मारपीट की। एक बार तो उसने मेरा सिर दरवाजे पर मार दिया था। जब राहुल गुस्से में होता है तो उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है।” उन्होंने इस बातचीत में डिम्पी गांगुली के आरोपों को लेकर कहा था, “मुझे उनके बारे में बुरा लग रहा है। किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए।वे एक महिला हैं और मैं उनका दर्द समझ सकती हूं।”

पायल की मानें तो ‘बिग बॉस 2’ से बाहर आने के बाद वे बुरी तरह बिखर गई थीं। पिछली बार जब वे कंगना रनोट (Knagana Ranaut) के शो ‘लॉकअप इंडिया’ की कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं, तब उन्होंने बिना नाम लिए राहुल महाजन के साथ अपने रिश्ते को हानिकारक बताया था। उन्होंने शो में कंगना के सामने कहा था, “यह एक लव एंगल था, जो मेरी जिंदगी के लिए हानिकारक था। मैं बेहद शराब पीने लगी थी। 48 घंटे तक शराब पीती रहती थी। मैं दवाओं पर थी। मेरे मन में ख़ुदकुशी के ख़याल आने लगे थे।”

पायल की जिंदगी की एक सच्चाई यह भी है कि वे मां नहीं बन सकतीं। इस बात का खुलासा भी उन्होंने ‘लॉकअप” में ही किया था। उन्होंने बताया था कि संग्राम और वे पिछले 4-5 साल से लगातार बच्चे के लिए ट्राय कर रहे हैं। लेकिन यह कंसीव नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि वे IVF भी ट्राय कर चुकी हैं, लेकिन उसमें भी असफल रहीं। उनके मुताबिक़, अपनी इस सच्चाई को जानते हुए वे संग्राम को किसी और से शादी की सलाह दे चुकी हैं।

9 नवंबर 1984 को आंध्र प्रदेश हैदराबाद में जन्मी पायल रोहतगी ने साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत की। बता दे वह इस दौरान फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट्स रही थी। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में मिस टूरिज्म वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसके बाद ही पायल को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला और उन्होंने अपने करियर में ‘दिल कबड्डी’, ‘अग्ली और पगली’, ‘ढोल’ और ‘कॉरपोरेट’ जैसी फिल्मों में काम किया।

वही बात की जाए टीवी दुनिया की तो उन्होंने बिग बॉस-2 के साथ-साथ ‘फीयर फैक्टर-2’, ‘सर्वाई इंडिया’, ‘वेलकम बाजी’, ‘मेहमान नवाजी’, ‘नच बलिए-7’ जैसे कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है। वही बात की जाए संग्राम और पायल के रिश्ते के बारे में तो इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत रियलिटी शो ‘सरवाई इंडिया वन’ के सेट पर हुई थी। इन दोनों ने साल 2014 में सगाई रचाई थी और इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है।