विनर की ट्रॉफी लेते ही कुछ ऐसा किया कप्तान हार्दिक ने की आई धोनी की याद, हो रही तारीफ- वीडियो
आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात ने राजस्थान (आईपीएल 2022 फाइनल) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। 5 वर्षों के बाद आईपीएल को एक नया विजेता मिला है। इससे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक ऐसी नई टीम थी जिसने खिताब अपने नाम करने के लिए कमाल किया था। फाइनल मैच में दिखी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन, कप्तान पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से लोगों के दिल को लूटा लिया। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने जोस बटलर का विकेट लेकर गुजरात की जीत सुनिश्चित की थी। पांड्या ने बल्लेबाजी के दौरान महत्वपूर्ण क्षण में 3 विकेट लिए और 34 रन बनाए, यही वजह थी कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा हार्दिक के एक काम की काफी तारीफ हो रही है।

दरअसल जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने हार्दिक को विजयी ट्रॉफी थमाई तो गुजरात के कप्तान ने वही किया जो धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली कप्तान के तौर पर करते रहे हैं।

हुआ यूं कि हार्दिक को विजेता की ट्रॉफी मिलते ही उन्होंने विजेता की ट्रॉफी अपने जूनियर खिलाड़ी को सौंप दी। इसका वीडियो आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर फैंस हार्दिक पांड्या की खूब प्रशंसा कर रहे है। बता दें कि इस प्रथा की शुरुआत सबसे पहले धोनी ने अपनी कप्तानी में की थी। दरअसल धोनी, रोहित और कोहली भी जीत की ट्रॉफी जीतकर टीम के जूनिया को ट्रॉफी सौंप देते हैं। ऐसे में हार्दिक ने भी अपने आदर्श खिलाड़ी के बताए रास्ते पर चलकर उसी क्रम को आगे बढ़ाया, हार्दिक के इस हावभाव को देखकर फैंस झूम उठे।
आपको बता दें कि फाइनल में राजस्थान के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे, यही वजह थी कि टीम 130 रन ही बना सकी थी, बाद में गुजरात ने आसानी से 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।