माँ बनने से पहले आलिया भट्ट को कमांडो कंपनी ने उड़ा दी मज़ाक, शर्म से पानी हो गए
Durex Condom Funny Reaction On Ranbir Alia Pregnant: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मे शादी के तीसरे महीने में भी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर कर दी है. ऐसे में दुनिया भर से कपल के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. Ranbir Alia Pregnant इसी बीच कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स (Durex) ने भी कपल को बेहद मजेदार अंदाज में बधाईयां दी हैं. ड्यूरेक्स का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Ranbir Alia Pregnant: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी के तीसरे महीने में ही प्रेग्नेंसी का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया है. ऐसे में ड्यूरेक्स कंपनी ने भी इस स्टार कपल को बेहद मजेदार अंदाज में बधाई दी है.

ड्यूरेक्स ब्रांड ने आलिया और रणबीर की शादी पर भी इसी अंदाज में पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी. 14 अप्रैल को आलिया-रणबीर ने सात फेरें लिए थे. उनकी शादी पर ड्यूरेक्स ने फनी पोस्ट कर कपल को खास अंदाज में बधाई दी थी. उस वक्त ड्यूरेक्स ने पोस्ट किया था और लिखा था,’ रणबीर और आलिया.. महफिल में तेरे, हम न रहे जो, फन तो नहीं है.’
कंडोम कंपनी के इस मजेदार अंदाज लोगों को बहुत भा रहे हैं. लोगों ने बधाई के इस खास अंदाज के लिए ड्यूरेक्स के सोशल मीडिया मैनेजर की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि आखिर ऐसी मार्केटिंग कैसे कर लेते हो? किसी ने लिखा कि कंटेंट राइटर को प्रमोशन मिलता चाहिए. लोगों को कंडोम ब्रांड के ये अंदाज खूब भा रहा है
The JOMO is REAL! Congratulations Alia & Ranbir. 😍🤩
— Durex India (@DurexIndia) June 27, 2022
Click the link to buy: https://t.co/wndXfd2tub#RanbirAlia #Ralia #AliaBhatt pic.twitter.com/TvQGmoMrUn
दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बधाई देने के लिए ड्यूरेक्स ने रणबीर कपूर के गाने ‘चन्ना मेरे आ’ का इस्तेमाल किया है लेकिन इसमें मजेदार ट्विट्स लगा दिया है. ड्यूरेक्स मे ट्वीट किया, “महफिल में तेरी हम तो क्लियरली नहीं थे… बधाईयां”. Ranbir Alia Pregnant अब ड्यूरेक्स का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही हैं.