Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,940 नए मामले, 20 की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल
देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में 152 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,205 नए मामले सामने आए। जानिए अपने राज्य का हाल

Coronavirus Updates Today: देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 15,940 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 20 और मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी 90 हजार के पार पहुंच गई है. देश में अब 91,779 सक्रिय मामले हैं। वहीं, संक्रमण दर 4.39% पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने से देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,33,78,234 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई। देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है।
बिहार के 23 जिलों में मिले 152 नए कोरोना मरीज
बिहार में पिछले 24 घंटे में 152 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये नए संक्रमित राज्य के 23 जिलों में मिले हैं। पटना जिले में सबसे ज्यादा 85 नए कोरोना मिले हैं। इसके अलावा, भागलपुर जिले में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बांका में छह, कटिहार में पांच, सहरसा, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में चार-चार, गया और सुपौल में तीन-तीन, नालंदा, अरवल, खगड़िया, किशनगंज, सारण और में दो-दो हैं. बेगूसराय। अररिया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, शेखपुरा और सीवान में दो और नए संक्रमित मिले।

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 82 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 82 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही शुक्रवार तक राज्य में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 11,53,552 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज छह लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 65 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,205 नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,205 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 79,54,445 हो गई, जबकि तीन और मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,896 हो गई। राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 5,218 मामले दर्ज किए गए जबकि एक मरीज की मौत हो गई.

कोविड-19: दिल्ली में 1447 नए मामले, एक की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1447 नए मामले मिले, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) घटकर 5.98 फीसदी पर आ गई है. एक दिन पहले की गई 24,203 लोगों की जांच के बाद संक्रमण के सभी नए मामलों का पता चला। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 19,28,841 हो गई है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,934 नए मामले दर्ज किए गए और इससे किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन तब संक्रमण दर 8.10 फीसदी थी.