पाकिस्तानी शादी में छाए दलेर मेहंदी-कंगना रनौत, शाहरुख खान के गाने ‘मेरा नाम तू…’ पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री
Bollywood Songs: पाकिस्तान से आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग बॉलीवुड गानों को एंजॉय करते नजर आ जाते हैं. शादी का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के गाने सुनाई दे रहे हैं.

मुंबई. बीते कुछ समय में लगातार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो पाकिस्तान से जुड़े हैं. इनकी खास बात यह है कि इनमें लोग बॉलीवुड के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के बीते समय के हिट गाने पाकिस्तान में अब भी ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही नजर आया. इसमें दूल्हा-दुल्हन से लेकर घराती-बराती तक बॉलीवुड के गानों पर मस्ती में डांस करते दिखे.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहा है वह एक वेडिंग प्लानर की तरफ से शेयर किया गया है. इसमें शादी की मस्ती में अधिकतर बॉलीवुड के गाने बजते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि बॉलवुड गानों पर सभी का उत्साह साफ नजर आ रहा है.
तुनक तुनक… से लेकर साडी गली… तक
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) का गाना ‘तुनक तुनक…’ बैकग्राउंड में बजता सुनाई पड़ रहा है. इस पर शादी में मौजूद लोग मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, कंगना रनौत (Kangna Ranut) का ‘तनु वेड्स मनु’ का गाना ‘आया करो जी कभी साडी गली…’ पर शादी में सब एंजॉय करते दिख रहे हैं.
इसके अलावा इसी शादी का एक और वीडियो भी है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के गाने ‘जब तक जहां में सुबह शाम है…’ पर एंट्री करते दिख रहे हैं. फिल्म ‘जीरो’ का यह गाना शाहरुख और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था. बता दें कि पाकिस्तान गर्ल आएशा का जब से वीडियो वायरल हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड गानों से सजे वीडियो सामने आ रहे हैं.