रविन्द्र जडेजा की कुर्सी पर मंडराया खतरा, लम्बी छलांग लगा रहा ये हरफनमौला खिलाड़ी
अभी कल ही ICC ने सभी प्रारूपों की रैंकिंग जारी की हैं। टेस्ट की आलराउंडर रैंकिंग में भारत के खब्बू हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए शीर्ष स्थान को रिटेन किया हैं। गौरलतब हैं कि रविन्द्र जडेजा ने अपना लास्ट टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में खेला था उसके बाद से जाडेजा ने की भी मैच न खेलते हुए अपनी शीर्ष रैंकिंग को बरकरार रखा हुआ हैं जो काबिले तारीफ हैं।

वही दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के खब्बू खिलाड़ी और हरफनमौला शाकिब उल हसन काबिज हैं। लेकिन इसवक्त दोनों के बीच कांटे की टक्कर है और यह बात भी साफ है कि आने वाले वक्त पे दोनों खिलाड़ियों के पास मौका है खुद को नंबर 1 पे लाने का। कीमार
शाकिब की नज़रे हैं no 1 की पोजिशन: शकिब उल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट मैच की दोनों परियों में अर्धशतक ठोंकते हुए रैंकिंग में छलाँग भी लगाई हैं। जारी की हुई ताज़ा रैंकिंग में वो 20 अंको के सुधार के बाद जडेजा के नजदीक पहुँच गए हैं। शाकिब ने पहली पारी में 51 और दूसरी में 63 रनों की कमाल पारी खेली थी।

वहीं दूसरी तरफ कीमार रोच ने भी गेंदबाजी की टॉप 10 की रैंकिंग में खुद को शामिल किया है उनकी बोलिंग से टीम वेस्ट इंडीज को भी फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट झटकाये थे। इसकी वजह से उनकी रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला।