किउल नदी से मिली 15 साल की किशोरी की लाश:लखीसराय के मानिकपुर में नाना के घर रहती थी,

किउल नदी से मिली 15 साल की किशोरी की लाश:लखीसराय के मानिकपुर में नाना के घर रहती थी, 9 जुलाई से थी लापता

लखीसराय के मानिकपुर से लापता 15 वर्षीय रूचि कुमारी की लाश मेदनी चौकी क्षेत्र के अमरपुर स्थित किउल नदी श्मशान घाट से बरामद किया गया है। लाश बरामद की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर मेदनी चौकी पुलिस पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान में जुट चुकी है।

पिछले 9 जुलाई से रुचि कुमारी लापता थी

बताया गया कि पिछले 9 जुलाई से रुचि कुमारी लापता थी, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा मानिकपुर थाना को दे दिया गया था। युवती मुंगेर जिले के खड़गपुर थानाक्षेत्र के कादिरगंज निवासी परमानंद मंडल की पुत्री थी और बचपन से ही अपने ननीहाल मानिकपुर में रामचन्द्र प्रसाद मेहता के यहां रहती थी।

पिछले 9 जुलाई से रुचि कुमारी लापता थी

परिजनों के मुताबिक शनिवार को रूचि चुपचाप अपने ननिहाल से निकल गई थी। जिसके बाद से वह लापता थी। इस दौरान परिजनों ने युवती की बहुत खोजबीन करने की कोशिश की गई। खोजबीन के दौरान मेदनी चौकी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में 9 जुलाई को 12:33 बजे दिन में गुजरते हुए देखा गया था। परिजन तथा मेदनीचौकी थानाध्यक्ष के द्वारा थाना क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर लापता युवती की खोजबीन की जा रही थी।

पिछले 9 जुलाई से रुचि कुमारी लापता थी
इसे भी पढ़ें..  अग्निपथ स्कीम : विरोध में लखीसराय में फूंकी गई थी ट्रेन, अब नक्सलियों के साथ जुड़ा प्रोफेसर का नाम

सोमवार की सूवह किउल नदी में अमरपुर समशान घाट के निकट किसी युवती के शव होने की सुचना पुलिस को मिली। युवती के शव मिलने की खबर जंगल के आग की तरह फ़ैल गई। मौके पर युवती के परिजन सहित मानिकपुर थाना की पुलिस भी पहुंची। शव की हालत को देख कर नदी में दो दिन पुर्व ही युवती का शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही रही है। क्योंकि शव पुरी तरह से दुर्गंध दे रही थी और शरीर छत-विछत था।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें