अपनी उम्र से 38 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया सनी देओल ने कुछ ऐसा कि देखने वाले भी शर्मा गए
बॉलीवुड के धाकड़ हीरो और दमदार एक्टिंग करने वाले सनी पाजी यानी सनी देओल ने हमेशा से अपने रोल के लिए जाने जाते है। इनके हर एक सीन के लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है। एक्शन सीन हो या रोमांटिक हो हमेशा सनी देओल ने मेहनत से उस रोल को दमदार बनाया। सनी पाजी ने हमउम्र और उम्र से छोटी लड़कियों के साथ भी काम किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि सनी पाजी ने एक ऐसी हीरोइन के साथ भी काम किया जो उनसे 38 साल छोटी थी, और उनके रोमांटिक सीन्स की वजह से वो बहुत ट्रोल भी हुए थे।

जी हां यह फ़िल्म थी ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ (Singh Sahab The Great) जिसमे इनके साथ खूबसूरत हीरोइन उर्वशी रौतेला भी थी। दोनों एक्टर्स इस फ़िल्म में पति पत्नी के रूप में काम किये थे। उसवक्त सनी देओल की उम्र 57 थी तो वही उर्वशी की 19 साल मतलब कुल 38 साल के अंतर वाली हीरोइन के साथ इन्होंने जमकर रोमांटिक सीन्स किये। ऐसे में जब फ़िल्म रिलीस हुए तो फैंस ने दोनों को काफी ट्रोल किया खासकर सनी पाजी को। लोगों ने कहा कि यह हीरोइन तो सनी देओल के बच्चो से भी छोटी है इसके साथ इंटिमेट सीन कैसे करसकते है।

यह फ़िल्म 2013 में रिलीज हुई थी जिसमे सनी देओल आईपीएस अधिकारी थे तो इनके साथ उर्वशी रौतेला, प्रकाश राज, जॉनी लीवर, अमृता राव जैसे बड़े कलाकार थे। फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पे भी ठीकठाक चली। इस फ़िल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने दिया था। फिलहाल उसवक्त इस फ़िल्म के कुछ रोमांटिक सीन के लिए काफी बवाल मचा था।

सनी देओल अब अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए शूटिंग में बिजी है जिसमे ग़दर 2, चीयर सेलिब्रेट लाइफ, और काफी सारी मूवीज के लिए वो व्यस्त है।