Ekta Kapoor once wanted to get married, but became an unmarried mother because of father Jitendra

कभी शादी करना चाहती थी एकता कपूर, लेकिन पिता जितेंद्र की वजह से बन गयी अविवाहित मां

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स हैं जो अपना नाम बनाने में लगे हुए हैं. वह कोशिश कर रहे हैं कि एक दिन उन्हें सिर्फ उनके नाम से पहचाना जाए न कि उनके सुपरस्टार माता-पिता के नाम से। हालांकि इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इसे साबित करके दिखाया है और आज दुनिया में उनका नाम गूंजता है। टीवी और फिल्मों की मशहूर निर्माता एकता कपूर इसका बेहतरीन उदाहरण हैं।

कभी शादी करना चाहती थी एकता कपूर, लेकिन पिता जितेंद्र की वजह से बन गयी अविवाहित मां

एकता कपूर सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी हैं लेकिन उन्होंने फिल्म और टीवी की दुनिया में इतना नाम कमाया है कि हर जगह सिर्फ उनके नाम की चर्चा होती है। उनकी मेहनत और सफलता को देखकर लोग एक पल के लिए भूल जाते हैं कि वह एक सुपरस्टार की बेटी हैं। एकता को टीवी की क्वीन कहा जाता है और उन्होंने सालों तक टीवी पर राज किया है। आज भी उनके बनाए शो सुपरहिट हैं. हालांकि, उनके टीवी शोज की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी कई ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी हुई है।

इसे भी पढ़ें..  मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को दिया झटका, कहा- 'मैं फिर से खान परिवार की बहू बनना चाहती हूं'

पिता की सफलता

ये तो सभी जानते हैं कि एकता कपूर ने शादी नहीं की थी लेकिन वो मां बन चुकी हैं. दरअसल, सरोगेसी के जरिए वह एक बेटे की मां बनी हैं, जिसका नाम उन्होंने रवि रखा है। रवि उसके जीवन का प्रकाश है जिसे वह बहुत प्यार करती है। हालांकि ऐसा नहीं था कि एकता कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन काफी समय पहले उन्हें शादी का काफी क्रेज था, लेकिन पिता की एक शर्त के चलते वह कभी शादी नहीं कर पाईं।

एकता आज एक सफल बिजनेसवुमन हैं लेकिन एक समय था जब उन्हें पार्टी करने और शादी करने का क्रेज था। 15 साल की उम्र से ही एकता को पार्टी करने का शौक था। हालांकि एक बार उनके पिता ने उन्हें पॉकेट मनी देने से मना कर दिया था। इस बात का खुलासा एकता ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता से शादी के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि या तो तुम शादी कर लो या पार्टी की जगह काम करो, मुझे क्या चाहिए.

इसे भी पढ़ें..  इन 2 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं एकता कपूर, बिना शादी के बन चुकी हैं माँ

इस वजह से नहीं हो पाई एकता की शादी

उस दिन जितेंद्र का इतना कहना एकता के लिए पत्थर की लकीर बन गया। एकता ने तय कर लिया है कि अब वह अपने पिता को सफल दिखाएंगी। कम उम्र में शादी करने के बजाय उन्होंने अपने करियर को अहमियत दी। एक समय में एकता का नाम कई कलाकारों के साथ भी जुड़ा लेकिन उन्होंने कभी भी इन चीजों से अपना ध्यान भटकने नहीं दिया।

एकता ने बताया था- उस दौरान मैं जिस स्थिति में थी उससे बहुत खुश थी और सब कुछ ठीक चल रहा था इसलिए मैंने सोचा कि जब मैं 22 साल की हो जाऊंगी तो शादी कर लूंगा लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था। बता दें कि 19 साल की उम्र में एकता ने हम पांच सीरियल्स को प्रोड्यूस किया था। यह शो बहुत बड़ा हिट था, जिसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में और कदम रखा।

इसे भी पढ़ें..  XXX Web Series की मालकिन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वॉरन्ट, Ekta Kapoor के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

इसके बाद उन्होंने कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की, क्यों सास भी कभी बहू थी, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शो किए जो सुपरहिट रहे। कुछ शो फ्लॉप भी हुए लेकिन हिट्स की संख्या बहुत ज्यादा है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 135 से अधिक टीवी धारावाहिकों का निर्माण किया है।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें