एलन मस्क के पिता का ‘घिनौना सच’ आया सामने, 35 साल की बेटी से बना रहे थे शारीरिक संबंध, दो बच्चे भी हैं
दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और स्पेस एजेंसी ‘स्पेस एक्स’ के मालिक एलन मस्क को कौन नहीं जानता। एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा कुछ ना कुछ मजाकिया ट्वीट करते रहते हैं। उनकी प्रसिद्धि इतनी ज्यादा है कि कुछ ही घंटों में उनके ट्वीट पर लाखों लाइक और रिट्वीट आ जाते हैं।

यही नहीं दुनिया का यह सबसे अमीर इंसान कभी-कभी आम लोगों के ट्वीट का भी जवाब देता है। हाल ही में दो जुड़वा बच्चों के पिता बने एलन मस्क से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। यह खबर मुख्य रूप से उनके पिता से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि उनकी सौतेली बहन उनकी सौतेली मां भी हैं।

दरअसल एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ही सौतेली बेटी से शारीरिक संबंध बनाया है जिससे उनके दो बच्चे भी हैं। यह खबर आने के बाद एक तरफ जहां समाज में एलन के पिता की इन हरकतों की निंदा की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एलन मस्क की फोटो के साथ कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
Tesla is to protect life on Earth,
— Elon Musk (@elonmusk) July 15, 2022
SpaceX to extend life beyond.
एलन मस्क ने बताया कि वह 35 साल से अपनी बेटी के साथ फिजिकल रिलेशनशिप में है और 3 साल पहले ही बेटी से उनका दूसरा बच्चा भी पैदा हुआ है।आपको बता दें कि एलन मस्क की मां ‘मेय हल्दमैन’ से अलग होने के बाद उनके पिता ने एक विधवा महिला हीड बेजुईडेनहाट से शादी की। हीड की पहली शादी से एक 4 साल की बेटी थी। हालांकि, 18 साल के बाद एरोल ने दूसरी पत्नी को भी तलाक दे दिया लेकिन उनकी बेटी के बालिग होते ही उन्होंने उससे सीक्रेटली शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए।