जानिए जब विद्या बालन ने इमरान हाशमी को बेड पर कर दिया था पसीना पसीना
बॉलीवुड के एक्टर इमरान हाशमी अधिकतर फिल्मों में अपने किसिंग सीन और अपने गानों को लेकर जाने जाते हैं लेकिन अब वह अपनी इस इमेज से छुटकारा पाना चाहते हैं। अब वह नहीं चाहते कि वह फिल्मों में इस तरीके के सीन फिर से दोहराया इसीलिए वह अपनी फिल्मों का चुनाव भी इसी तरह से कर रहे हैं कि उन्हें यह किसिंग सीन देना ना पड़े। उनकी इस बात का पता इसी से लग जाता है कि उन्होंने जब अपनी फिल्म में विद्या बालन के साथ किसिंग सीन किया और उसके बाद मे अपने आप को असहाय समझ रहे थे। वे बार-बार विद्या बालन से एक ही बात पूछ रहे थे?

दरअसल इमरान हाशमी की जैसे बॉलीवुड में इमेज बनी हुई वह अपनी असल जिंदगी में वैसे बिल्कुल भी नहीं है इस बात का पता इससे चलता है कि जब उन्होंने फिल्म घनचक्कर में विद्या बालन के साथ किसिंग सीन किए थे तो वह बार-बार अपने आप को असहज समझ रहे थे और वह विद्या बालन से बार-बार पूछ रहे थे कि उनके पति सिद्धार्थ क्या कहेंगे? वे विद्या से पूछते थे कि क्या उनके पति उनको पेमेंट देंगे या नहीं ?? इस बात का खुलासा विद्या बालन ने खुद नेहा धूपिया के फेमस शो’ नो फिल्टर’ पर बताई थी।

उन्होंने कहा कि जब भी इमरान हाशमी किसिंग सीन करते थे तो उसके बाद उनसे जरूर पूछते थे कि उनके पति इस बारे में क्या सोचते हैं। मूवी घनचक्कर सन् 2013 में आई थी। इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता और प्रड्यूसर विद्या बालन के पति सिद्धार्थ राय कपूर थे। विद्या की शादी 2012 में हुई थी और उनकी शादी को एक साल हुआ था। ऐसे में इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन देने पर वो काफी इंसिक्योर महसूस करते थे।