बिहार के लखीसराय में पहली बार महिला दारोगा ने संभाली ट्रैफिक की कमान, बोलीं रीता- सबका सहयोग जरूरी
संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय शहर की आबादी रोज बढ़ रही है। आम लोगों के साथ वाहनों का दबाव भी शहर पर लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के चप्पे-चप्पे पर अतिक्रमण भी फैला है। अवैध आटो, रिक्शा के पड़ाव के कारण शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था हांफती नजर आती है। ऐसे में लखीसराय के एसपी ने महिला दारोगा पर भरोसा जताते हुए, उन्हें ट्रैफिक की कमान दी है। महिला सब इंस्पेक्टर रीता कुमारी के लिए ट्रैफिक नियंत्रण चुनौती से कम नहीं होगा। पांच किलोमीटर की दूरी में लखीसराय की मुख्य सड़क के किनारे सजे इस शहर की पूरी ट्रैफिक की जिम्मेदारी नौ होमगार्ड जवान संभाल रहे हैं।

पूर्व के वर्षों में 15 से 18 की संख्या में पुलिस जवान ट्रैफिक ड्यूटी करते थे। जैसे-जैसे शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती गई सिपाहियों की संख्या में कटौती होती गई। ऐसे में पुरुष दारोगा के रहते महिला सब इंस्पेक्टर को यह जिम्मेदारी देना उनके लिए किसी दंड से कम नहीं है। आम लोग भी इसकी चर्चा करने लगे हैं।
शहर में पांच जगह काम कर रहा ट्रैफिक पोस्ट
शहर में ट्रैफिक का मुख्य काम मुख्य सड़क को जाम से मुक्त रखना है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से चिह्नित पांच जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया है। यहां ट्रैफिक सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है जिन गृहरक्षकों को ट्रैफिक की कमान दी गई है उन्हें खुद परिवहन और ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी नहीं है।
विद्यापीठ चौक और जमुई मोड़ पर दो शिफ्ट में होती ड्यूटी
वर्तमान में सावन मेला के बावजूद विद्यापीठ चौक और जमुई मोड़ पर ट्रैफिक की कमान दो-दो सिपाही के जिम्मे है। इन दोनों जगहों पर एक सिपाही सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरा दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक ड्यूटी करते हैं। रात नौ बजे के बाद कोई सिपाही नहीं रहता है। लखीसराय स्टेशन के पास रेलवे पुल के नीचे तीन, पचना रोड मोड़ और एसपी आवास के नजदीक बाइपास मोड़ के पास एक-एक सिपाही ट्रैफिक की कमान संभालते हैं जो सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ड्यूटी करते हैं।