Good market moaning due to encroachment, encroachment continues on NH 80 jammed every day

अतिक्रमण से कराह रही बरहिया बाजार, आए दिन जाम एनएच 80 पर अतिक्रमण जारी

बरहिया नगर। इस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था खराब है। दुकानदार ने एनएच 80 पर दुकान का सामान डालकर सड़क को संकरा कर दिया है। मुख्य मार्ग से बरहिया बाजार तक एक भी सड़क नहीं है, जिससे होकर वाहन आसानी से गुजर सकें।

लखीसराय : बरहिया नगर में एनएच 80 पर अतिक्रमण जारी है. इस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था खराब है। दुकानदार ने एनएच 80 पर दुकान का सामान डालकर सड़क को संकरा कर दिया है। मुख्य मार्ग से बरहिया बाजार तक एक भी सड़क नहीं है, जिससे होकर वाहन आसानी से गुजर सकें। बाजार में वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव और विभिन्न स्थानों पर वाहनों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है.

बरहिया बाजार

ज्ञात हो कि बरहिया बाजार से गुजरने वाला मुख्य मार्ग एनएच 80 काफी संकरा है। इसके चलते प्रशासन ने ट्रैफिक को वन-वे कर दिया है। पटना से आने वाले वाहन को बाजार मार्ग और बाईपास से पटना जाने के लिए भेजा जाता है. बरहिया बाजार स्थित श्री कृष्णा चौक के पास आलू, प्याज, सब्जी, आटा, चीनी, मैदा आदि जैसे किराने के सामान की कई बड़ी दुकानें हैं. अक्सर बड़े और छोटे वाहनों से माल मंगवाया और भेजा जाता है। मुख्य मार्ग पर वाहनों की लोडिंग-अनलोडिंग के कारण अधिकांश सड़क जाम हो जाती है। इससे गुजरने वाला वाहन फंस जाता है। इससे बाजार में अक्सर जाम लग जाता है। नगर पंचायत ने वाहनों की पार्किंग के लिए कोई पहल नहीं की है।

इसे भी पढ़ें..  सारा अली खान ने सबके सामने किया रोमांस देख कर रह जाएंगे दंग

सैकड़ों ऑटो चालक लोहिया चौक और कृष्णा चौक पर अपने ऑटो खड़े करने को मजबूर हैं और यात्री को मोड़कर उतार देते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं होने के कारण ट्रैफिक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. इस संबंध में बरहिया नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सीओ बरहिया को ऑटो स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित कर एनओसी देने को कहा गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए 20 जून की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद कार्यक्रम के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। जिले से अगले आदेश का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें..  एसएसबी ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को किया जागरूक
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें