NPS निवेशकों के लिए खुशखबरी ! Modi सरकार अगले महीने देने जा रही है खास तोहफा
यदि आपने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) योजना ली है या लेने जा रहे हैं, तो अब लाभ उठाने का समय है। दरअसल, पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) अब NPS में गारंटीड पेंशन कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। माना जा रहा है कि यह योजना 30 सितंबर से शुरू हो सकती है। इससे देश के करोड़ों लोगों को लाभ होगा और राष्ट्रीय पेंशन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या भी बढ़ेगी।

30 सितंबर से शुरू हो सकती है नई पेंशन योजना
PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘NPS में अब न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना पर काम चल रहा है। यानी निवेशकों को हर हाल में आकर्षक रकम मिलेगी। संभावना है कि हम इसे 30 सितंबर से शुरू कर सकते हैं।
हाल ही का ट्वीट :-
National Pension System: How NPS death claim works during no nomination or invalid nominationhttps://t.co/XzngXi7NGY@DFS_India @FinancialXpress #PFRDA #NPS #claim
— PFRDA (@PFRDAOfficial) August 3, 2022
निवेशकों को सुरक्षित रिटर्न देने का प्रयास
बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘पिछले 13 सालों में नेशनल पेंशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए काफी काम किया गया है. इस बीच हमने 10.27 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया है। हमने महंगाई को देखते हुए निवेशकों को हमेशा सुरक्षित रिटर्न दिया है।”
बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुरक्षित रिटर्न
रुपये में गिरावट और बढ़ती महंगाई को लेकर PFRDA अध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण इन सभी बातों से पूरी तरह वाकिफ है. हमने NPS को इस तरह से डिजाइन किया है कि निवेशकों को किसी भी कीमत पर सुरक्षित रिटर्न मिल सके।
35 लाख करोड़ का मौजूदा पेंशन फंड
उन्होंने कहा कि अगर देश में मौजूदा पेंशन फंड की बात करें तो यह 35 लाख करोड़ रुपये है। उसमें से 22 प्रतिशत यानी कुल रु. 7.72 लाख करोड़ NPS के पास है। वहां EPFO की 40 फीसदी हिस्सेदारी है.