Gyanvapi masjid case:- वाराणसी कोर्ट में हिंदू पक्ष वालो की मांग – शिवलिंग तक पहुंचने वाले दरवाजा खुले
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम तेजी पूरा होने के बाद ये विवाद और काफी गहरा गया है. हिंदू पक्ष की तरफ के और दावा किया गया है कि मस्जिद परिसर के अंदरशिव का शिवलिंग मिला है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो शिवलिंग नहीं पानी फव्वारा है. आज वाराणसी कोर्ट में इसपर काफी जोड़ो से सुनवाई हुई. फिलहाल कोर्ट के कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट जमा कराने के लिए मात्र दो दिन का वक्त और मांगा है, जिसपर चार बजे फैसला आएगा.

मस्जिद मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. मस्जिद कमेटी वालों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में सर्वे कराने पर सवाल उठाए हैं.जिस पर आज सुनवाई होनी है. मुस्लिम पक्ष वालों की दलील है हैं कि सर्वे का आदेश ही अनुचित है.
सुनवाई होने के बाद क्या बोले हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकील
हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि पूर्वी दीवार को गिराने से शिवलिंग के आसपास मलवा हटाने की याचिका पर सुनवाई पूरी हुई है और 4 बजे इसपर फैसला आएगा. वहीं कोर्ट के कमिश्नर ने भी 2 दिन का समय मांगा है जिस पर कोर्ट अपना फैसला देगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष वालों का दावे गलत है और शिवलिंग के नजदीक आसपास कुछ और सर्वेक्षण कराया जाना जरूरी है.

वहीं मुस्लिम पक्ष वालों के वकील मेराजुद्दीन सिद्दीकी ने बातचीत में कहा कि हमने आपत्ति दाखिल करने को लिए आज कोर्ट से समय मांगा है, समय देना कोर्ट के सामने का विषय है. हिंदू पक्ष की दलील पर आपत्ति का दर्ज करने के लिए हमने समय बहुत काम मांगा है और हमें बहुत उम्मीद है कि कोर्ट इससे स्वीकार जरूर करेगा करेगा.