इस वेब सीरीज में अब तक के सबसे हॉट सीन, इसके आगे तो आश्रम भी है फ़ैल
हम आज जिस वेब सीरीज की बात करने जा रहे हैं उसने एम एक्स प्लेयर पर जोरदार तहलका मचाया हुआ है. एम एक्स प्लेयर की पिछले ही महीने रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम को भी इसने trp के मामले में काफी जोरदार टक्कर दी है.

सभी जानते हैं की आश्रम के तीसरे सीजन का आगाज होते ही लोगों में इसका इस कदर क्रेज लोगों के दिलों दिमाग पर हावी हुआ की लोग सब भूल गए. जैसे जैसे लोग एम एक्स प्लेयर पर आश्रम देखते गए वैसे ही उनके सामने इस प्लेटफ़ॉर्म पर पहले से अपलोड कुछ और वेब सीरीज भी आने लगी.
इन्ही में एक है hello mini. इस सीरीज पर नजर पड़ते ही लोग इसको भी देखने लगे और एक हफ्ते में ही इसने वायरल होकर पूरे देश में नाम कमा लिया. आपको बता दें की ये कोई नई सीरीज नहीं है बस लोगों की नजर ही अब पड़ी है इसपर.
ये वेब सीरीज ऐसी छाप छोड़ चुकी है जिसे भूलना कई महीनों तक लोगों के लिए आसान नहीं होगा. आप सही पूछो तो बात तो यहाँ तक पहुँच गई थी की इसने MX Player के सर्वर तक डाउन कर दिए थे. लेकिन ये एक एटीन प्लस वेब सीरीज है जिसका मतलब है कि केवल वयस्क लोग यानि अठारह साल से ऊपर वाले ही इसे देख सकते हैं.
आपके मनोरंजन के लिए यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है, बस इसे आप थोड़ी बहुत विज्ञापन के साथ देख पाएंगे. या फिर आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक हम इस आर्टिकल के आखिर में दे रहे हैं.
हर दर्शक जो हेलो मिनी का हर एक सीन देखने के बाद अपने दांतो तले अंगुलियां जरूर ही दबा लेगा. इसमे निर्माताओं ने ऐसे ऐसे सीन भर रखे हैं जो आपका नाड़ा ढीला कर सकते हैं. बस आप इसे जल्दी से देख लीजिए और फिर बताईये अपनी राय.