लखीसराय में रेलवे कोर्ट का शुभारंभ कल तैयारी पुरी, ऑनलाइन माध्यम से होगा उद्घाटन

लखीसराय जिले में वैसे तो जिला समाहरणालय कैम्पस के बगल में सभी केशों के निष्पादन को लेकर कोर्ट न्यायालय और न्यायाधीश मौजूद है। लेकिन जिले से रेलकोर्ट लखीसराय में नहीं होकर वर्षो से एक शासन काल से ही किउल रेलवे स्टेशन पर न्यायालय कोर्ट चल रहा है, जिसमें लोगों की परेशानी और बिना टिकट लिए प्लेटफार्म पर चढ़ जाने के बाद हुई परेशानी को कम करने को लेकर लंबित मांग को कल यानि 4 फरवरी को पुरी होने जा रही है।
सुबह 9 बजे होगा शुभारंभ
वहीं सुबह 9 बजे पटना के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल के द्वारा रेलवे कोर्ट का उद्घाटन किया जाना है।जिसमें पटना कोर्ट के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय.सह.जेएडी न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह, न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय.सह.जेएडी.द्वितीय पटना, उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद, न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय.सह.माननीय निरीक्षण न्यायाधीश लखीसराय, न्यायधीश और डीआरएम दानापुर पूर्व मध्य रेलवे विशेष अतिथि के रूप में डी.के. जायसवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखीसराय होगे। इस कोर्ट के शुभांरभ होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।
Soureces – Jagran