Inflation hit, GST will have to be paid before eating milk and curd

महंगाई की मार, दूध-दही खाने से पहले देना होगा जीएसटी

संवाद सहयोगी, लखीसराय : घरेलू गैस, खाने का तेल, अनाज, सब्जी पहले से ही दोगुने कीमत पर बिक रहे थे। अब केंद्र सरकार ने कई खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी की नई दरें लागू कर दी है। इससे आम लोगों को महंगाई की मार अब और झेलनी पड़ेगी। खास कर पैकेट और लेबल वाले खाद्य पदार्थों की खरीदारी करने पर लोगों को पहले पांच फीसद जीएसटी चुकाना पड़ेगा। इससे पहले कोई टैक्स नहीं लगता था।

घरेलू गैस खाने का तेल अनाज सब्जी पहले से ही दोगुने कीमत पर बिक रहे थे। अब केंद्र सरकार ने कई खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी की नई दरें लागू कर दी है।

अब आम लोगों को दही, मक्कन, घी, पनीर खाने से पहले सरकार को पांच फीसद जीएसटी देना होगा। जीएसटी की नई दरें लागू होने से माध्यम वर्ग के लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ेगी। केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार बैंक ग्राहकों को बैंक से नया चेक बुक लेने पर 18 फीसद जीएसटी देना होगा। 1,000 रुपये से कम किराए वाले होटल के कमरों पर भी अब ग्राहकों को 12 फीसद जीएसटी देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें..  अग्निपथ स्कीम : विरोध में लखीसराय में फूंकी गई थी ट्रेन, अब नक्सलियों के साथ जुड़ा प्रोफेसर का नाम

एलईडी लाइट, एलइडी लैंप, ब्लेड, पेपर, कैंची, पेंसिल, शार्पनर आदि सामग्री पर अब 18 फीसद जीएसटी देना होगा। इससे पहले इन सामग्रियों पर 12 फीसद जीएसटी लगता था। यानी अब छह फीसद अतिरिक्त जीएसटी देना पड़ेगा।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें