IPL 2022: हेटमेयर की Life Patnar भद्दी कमेंट पर फंसे सुनील गावस्कर फैंस में नाराजगी?
Sunil Gavaskar Trolled: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्सके बीच मुकाबले के दौरान सुनील गावस्कर ने शिमरन हेटमायर की Life Patnar पर ऐसा कॉमेंट किया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया खूब Troll हो रहे हैं। Fans उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग उठ रही है.

Sunil Gavaskar Comment On Hetmyer Patnar :-
Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) महान खिलाड़ी के साथ-साथ अपनी कमेंट्री के लिए भी जाने जाते हैं. Sunil गावस्कर सुनील गावस्कर आईपीएल 2022 में इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में कमेंट्री कर रहे हैं. गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मैच के दौरान Shimron हेटमेयर (शिमरन हेटमेयर )की Patnar पर कुछ ऐसा भद्दी कमेंट कर दिया है जिससे बुरे फंस गए हैं.
हेटमायर का प्रदर्शन लाजवाब
Sunil Gavaskar: Hetmyer's wife Delivered. Will he deliever for Royals Now?
— Dheeraj Singh (@Dheerajsingh_) May 20, 2022
Kya aadmi hain yaar yeh Sunil Gavaskar#IPL2022#RRvCSK #CricketTwitter
बेटे के जन्म के बाद शिमरन हेटमायर वापस राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनने के लिए लौट गए. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस साल मेगा-ऑक्शन के दौरान शिमरन हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये खर्च कर टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया था. इस बल्लेबाज ने भी Fans और फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया. उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैचों में 166.29 की स्ट्राइक Rate और 72.76 के औसत से 292 रन बनाये हैं.
Sunil Gavaskar Comment On हेटमेयर Life Patnar :
Sunil Gavaskar said, "Shimron Hetmyer's wife has delivered, will he deliver now for the Royals".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2022
इस पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। फैंस लोगों ने उन्हें कॉमेंट्री से हटाने की मांग भी कर दी । हालांकि, उन्होंने 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर, र. अश्विन ने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नवाद 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई, प्लेऑफ का टिकट भी दिला दिया।
Shimron Hetmyer News:
Sunil Gavaskar: "Hetmyer's wife delivered, will he deliver now?"
— Sameer Allana (@HitmanCricket) May 20, 2022
I don't even know how to react 👀 #IPL2022
कैरेबियाई काफी धाकड़ बल्लेबाज शिमरन हेटमायर हाल ही में IPL से ब्रेक लेकर स्वदेश लौटे थे। उनकी Life Patnar प्रेग्नेंट थीं और डिलवरी के बाद वह एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हिस्सा भी लिया। जब वह मैदान बैटिंग करने उतरे तो सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान एक ऐसी बात कह दी, जो लोगों को बहुत बुरी लग गई।