एम्बर हर्ड ट्रायल: तलाक के बाद कठघरे में गिरा एक्ट्रेस का दर्द, बताया कैसे नशे की हालत में पति ने किया प्रताड़ित
जॉनी डेप एम्बर हर्ड केस: पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया और अपनी दर्दनाक कहानी के बारे में कोर्ट रूम में रो रही थी।
जॉनी डेप एम्बर हर्ड ट्रायल: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड अपने मामले के लिए इन दिनों पूरी दुनिया में हैं। अंबर ने अपने पूर्व पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। एम्बर द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप लगाने के बाद, जॉनी दीप ने अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। जब से इस मामले की सुनवाई शुरू हुई है तब से अंबर और जॉनी दीप की निजी जिंदगी से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास

हाल ही में जब अंबर ने कोर्ट रूम में अपनी आपबीती सुनाई तो किसी को हैरानी नहीं हुई और इस स्टार कपल के चर्चे पूरी दुनिया में शुरू हो गए हैं. अंबर ने सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में बताया कि जॉनी डीप ने नशे की हालत में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया तो उसने अंबर के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं एम्बर ने कोर्ट को बताया कि जॉनी ने कांच की बोतल से भी उसके साथ मारपीट की.
पहली बार इस तरह उठाया हाथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस मामले में कई लोगों की गवाही हो चुकी है. इसके साथ ही एम्बर हर्ड ने यह भी बताया कि जब जॉनी ने पहली बार हाथ उठाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने जॉनी से उनके टैटू को लेकर सवाल किया. ‘वीनो फॉरएवर’ लिखे इस टैटू को देखकर जब एम्बर हंस पड़ी तो जॉनी डेप ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भी एक्ट्रेस ने शादी में बने रहने की वजह बताते हुए कहा कि जॉनी ने उनसे माफी मांगी और दोबारा ऐसा कभी नहीं करने का वादा किया.

जॉनी डेप शराब पीते थे
एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि जब जॉनी डीप ड्रग्स लेते थे या शराब पीते थे, तो वह उन्हें नशे में पीटा करते थे। जॉनी के टैटू के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह टैटू उनकी एक्स गर्लफ्रेंड विनोना राइडर के नाम से जुड़ा है. ब्रेकअप के बाद, उन्होंने इसे जीत लिया।