Bhojpuri Dance Video : काजल ने खुली नाइटी पहन पवन सिंह को दिया पत्नी होने का सुख, देखिए खौलता हुआ वीडियो
भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह के नए गाने ने तो बवाल ही मचा कर रख दिया है. उनका गाना इतना ज्यादा वायरल हो गया है कि लोग उसे बार-बार देख रहे हैं उनका मस्त डांस लोगों को काफी पसंद आता है. उनके नए वीडियो में पवन सिंह और काजल राघवानी एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी एकदम गजब की लग रही है. इसमें काजल राघवानी गुलाबी और खुली हुई नाइटी मे पवन सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में पवन सिंह शर्ट में और एक्ट्रेस नाइट सूट में दिख रही हैं.

इस दौरान दोनों ”मेहरी के सुख नही देबू” गाने पर बवाल मचाते हुए दिख रहे हैं. दोनों अपने रोमांटिक सीन को शूट करने के लिए डबल बेड पर डांस कर रहे हैं. जिसे देखकर आप भी उनके डांस के दीवाने हो जाएंगे. इस वीडियो को यूट्यूब के पेज DRJ Records Bhojpuri पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 2 मिलियंस से अधिक लोग देख चुके हैं.
इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ”काजल राघवानी तो पवन सिंह को पत्नी का सुख दे रही है.” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ”आप लोगों की जोड़ी एकदम पति-पत्नी जैसी है” दोनों का डांस उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और दोनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा रहे
हैं.