करण जौहर ने कॉफी विद करण में करीना कपूर से पूछा बेहद पर्सनल सवाल, कहा – नाईट में कितना देर तक

करण जौहर ने कॉफी विद करण में करीना कपूर से पूछा बेहद पर्सनल सवाल, कहा – नाईट में कितना देर तक करते है सैफ

करण जौहर का चैट शो काफी पॉपुलर होता जा रहा है. यह इस शो का सातवां सीजन है. इसमें एक से बढ़कर एक कलाकार आ चुके हैं. इस शो में अभी तक सारा अली खान, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, समंथा प्रभु, जाह्नवी कपूर जैसी कई हस्तियां चुकी है. इसके अपकमिंग एपिसोड में करीना कपूर खान और आमिर खान आने वाले हैं.

करण जौहर ने कॉफी विद करण में करीना कपूर से पूछा बेहद पर्सनल सवाल

करण जौहर ने पूछा सवाल

सामने आए प्रोमो वीडियो में करण जौहर करीना कपूर खान से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल करते हैं। करण जौहर पूछते हैं- बेबीज होने के बाद क्या क्वालिटी फीजिकल रिलेशन एक झूठ है या फैक्ट? इस पर करीना कपूर खान कहती है कि’ तुम्हें पता नहीं होगा’ इस पर करण जौहर थोड़ा हिचकीचाते हैं और कहते हैं कि “यह शो मेरी मां भी देखती हैं” इसके बाद आमिर खान करण जौहर को बीच में रोकते हुए कहते हैं कि “आप दूसरों की फिजिकल रिलेशन के बारे में क्वेश्चन करते हैं, तो आपकी मां को कोई आपत्ति नहीं होगी क्या?” इस पर करण जौहर टॉपिक चेंज कर देते हैं.

करीना कपूर खान ने दिया ऐसा जवाब आमिर खान हो गए चुप

इसे भी पढ़ें..  करीना कपूर ने कहा- उम्र में बड़े होने के बावजूद बहुत ताक़तवर है सैफ अली खान, रातभर पीला देते पानी

आमिर खान ने करीना कपूर खान से पूछा कि ”ऐसी कौन सी बात है, जिसे आप मेरे साथ सह सकती है लेकिन दूसरे लोगों के साथ नहीं सह सकती हैं??” इस पर करीना कपूर खान कहती है कि आप एक फिल्म को पूरा करने में 100 से 200 दिन लेते हैं जबकि अक्षय कुमार 30 दिन में पूरा कर लेते हैं. इसे सुनकर आमिर खान चुप हो जाते हैं. इसके बाद करीना कपूर खान आमिर खान को उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर कमेंट करती हैं जिस पर आमिर खान कहते हैं कि कि ‘यह सही नहीं है, आप तो मेरी बेइज्जती कर रही है’.

यूजर्स को उनका यह अंदाज पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि करीना कपूर खान और आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म फॉरेस्ट ग्रंप की हिंदी रीमेक है। इसके पहले आमिर खान और करीना कपूर खान 3 इडियट्स में साथ नजर आए थे।

इसे भी पढ़ें..  शादी के पहले अनुष्का शर्मा के 4 अफेयर जिसमें अभिनेत्री ने बनाई थी शारीरिक सम्बन्ध, एक विराट कोहली का है करीबी

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें