सैफ के दो बच्चों को जन्म देने के बाद फूटा करीना का दर्द, बोलीं- अब और बच्चे पैदा करने को कहूं तो….
बॉलीवुड के पावर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ( Kareena Ka )की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. वह अक्सर किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच हाल ही में दोनों को लेकर खबर आ रही है कि करीना ने सैफ को बच्चों को लेकर धमकी दी है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जो लोगों को हैरान कर देने वाला है। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

गौरतलब है कि सैफ के चार बच्चे हैं। जहां एक तरफ अमृता से उनके दो बच्चे हैं- इब्राहिम और सारा। वहीं करीना से तैमूर और जेह के दो बच्चे भी हैं. जिसके बारे में करीना ( Kareena Ka )ने हाल ही में कहा है कि सैफ एडल्टहुड – 20, 30, 40 और 50 के बाद हर दशक में पिता बने हैं। बता दें कि सैफ 50 साल की उम्र में जाह के पिता बने थे। जिसके बाद अब करीना कहती हैं, उन्होंने सैफ को साफ-साफ बता दिया है। कि 60 साल की उम्र में ऐसा नहीं होने जा रहा है। इसके साथ ही करीना का कहना है कि सैफ बहुत बड़े दिमाग वाले हैं, क्योंकि ऐसा व्यक्ति हर दशक में पिता बन सकता है।
हालांकि करीना ( Kareena Ka ) ने आगे कहा कि सैफ अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं और उन्हें पूरा समय देते हैं। जिससे वह एक अच्छे पिता साबित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह जेह के साथ संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। करीना बताती हैं कि सैफ और उन्होंने एक समझौता किया है कि जब वह काम के कारण घर से बाहर होंगे तो करीना बच्चों की देखभाल करेंगी।
उनके इस बयान को लोग पसंद कर रहे हैं. जहां हर दशक में कुछ लोग सैफ के पिता बनने का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं कई लोगों ने सैफ और करीना के पालन-पोषण की तारीफ की है। करीना यह भी बताती हैं कि टिम यानी तैमूर पापा सैफ के काफी करीब हैं। वह अक्सर कहता है कि अब्बा उसका सबसे अच्छा दोस्त है।

वैसे अगर दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना ( Kareena Ka ) जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं. जिसमें उनके साथ आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, नागचैतन्य मुख्य भूमिका में होंगे। वहीं सैफ आने वाले दिनों में ‘विक्रम वेधा’ और ‘आदिपुरुष’ फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. दोनों कलाकारों की ये फिल्में मेगा बजट की हैं। दर्शक उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.