लखीसराय : करंट लगने से बच्ची की मौत, टाइल गिरने से मां-बेटा बुरी तरह घायल
खबर लखीसराय की है। यहां बिजली के खंभे से टकराकर करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। उधर, लगातार बारिश के कारण एक घर की फूस की छत गिर गई। इसकी चपेट में आए मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए।
बरहिया (लखीसराय) : स्थानीय इंदुपुर मिर्जागंज के पप्पू साव की सात वर्षीय बेटी मोनी कुमारी की बुधवार को बरहिया के कोठारी चौक के पास बिजली के खंभे की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मोनी कुमारी अपने माता-पिता के साथ पटना जाने के लिए बरहिया स्टेशन जा रही थी. स्टेशन रोड में सड़क किनारे लगे बिजली के करंट के खंभे से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बहिया ले गए. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. लखीसराय जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि बरहिया नगर और प्रखंड क्षेत्र में कई जगह बिजली की तारें बाधित हैं. ट्रांसफार्मर के तार भी टूटे हैं। इस वजह से इस तरह के हादसे होते रहते हैं। इसमें विभागीय लापरवाही भी है।