Lakhisarai News: Girlfriend's family fired at lover's house, said – leave the village till my daughter's wedding

Lakhisarai News: प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी के घर पर की फायरिंग, बोले- मेरी बेटी की शादी तक छोड़ दो गांव

Lakhisarai News, संवाद सहयोगी : प्रेम-प्रसंग में किशोरी के साथ फरार होने की कीमत प्रेमी के पूरे परिवार को चुकानी पड़ रही है। अमहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्कम गांव के बादल कुमार को अपने पड़ोस की ही किशोरी से प्यार हो गया। कुछ महीने पहले प्रेमी युगल फरार हो गया। किशोरी के पिता द्वारा शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर किया। प्रेमी बादल कुमार को इसके बाद जेल भेज दिया। इधर किशोरी के स्वजनों ने उसकी शादी होने तक प्रेमी के स्वजन को गांव छोड़ने का आदेश जारी कर दिया।

इसे भी पढ़ें..  लखीसराय : थाना अध्यक्ष हुए सस्पेंड बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में
प्रेम-प्रसंग में किशोरी के साथ फरार होने की कीमत प्रेमी के पूरे परिवार को चुकानी पड़ रही

यह आदेश जब लड़के के घर वालों ने नहीं माना, तो किशोरी के स्वजनों ने बादल कुमार के घर पर घुसकर उसके परिवार के सभी सदस्यों के साथ जमकर मारपीट करते हुए गांव से भगा दिया। पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही बादल कुमार के परिवार के सदस्यों को सुरक्षित घर में रहने की व्यवस्था कराई। साथ ही किशोरी के स्वजनों को इसके लिए डांट-फटकार लगाई।

  • प्रेमिका के स्वजन ने गोलीबारी कर प्रेमी के परिवार को गांव से भगाया, मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
  • अमहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्कम गांव का है मामला, कुछ दिन पूर्व प्रेमी को भेजा गया है जेल
इसे भी पढ़ें..  लखीसराय में भीषण अगलगी, 6 दुकानें जलकर हुई खाक

इधर सोमवार की रात किशोरी के स्वजन हथियारों से लैस होकर बादल कुमार के घर पर चढ़कर गोलियां चलाते हुए परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की और गांव से भगा दिया। आश्चर्य की बात है कि अमहरा थाना की पुलिस ने भी उसके परिवार के सभी सदस्यों को किसी संबंधी के यहां सुरक्षित पहुंचा दिया।

इधर इस संबंध में अमहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के बयान पर किशोरी के परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध बादल कुमार के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर घर से भगाने एवं घर पर गोलीबारी करने संबंधी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसकी जानकारी अमहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दी है।

इसे भी पढ़ें..  नक्सली के बयान पर एआइवाइएफ के राज्य सचिव को फंसाना गलत
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें