भाभीजी घर पर हैं सीरियल में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन हो

दिवगंत अभिनेता दीपेश भान ने इन 7 सीरियल में बेहतरीन कॉमिक रोल प्ले करके कमाया था नाम

अगर आप भी टीवी सीरियल को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं तो आपने कभी न कभी भाभी जी घर पर है शो तो जरूर ही देखा होगा।इस शो में टीका मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का निधन हो चुका है।

अभिनेता दीपेश भान best comic role

अभी हाल ही में इस बात की पुष्टि टीवी सीरियल एफआईआर की लीड कैरेक्टर प्ले करेने वाली कविता कौशिक द्वारा की गई है।अभिनेता की अभी उम्र सिर्फ 41 साल की थी और इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में काम करके लोगो का खूब मनोरंजन किया था।

लेकिन इन्हे लोकप्रियता तो भाभी जी घर पर हैं शो में मलखान का रोल प्ले करके मिली थी। इन्हे अब लगभग हर घर में पहचाना जाने लगा था।कविता कौशिक ने अभिनेता को इंटरनेट पर श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जिन्दगी में कभी भी सिगरेट और शराब को हाथ नहीं लगाया।

वह हमेशा लोगों को हेल्थी लाइफ स्टाइल जीने के लिए प्रेरित करते थे। लेकिन अब उनके अचानक चले जानें से सब कुछ सूना गया है।

इसे भी पढ़ें..  अमिताभ बच्चन के परिवार पर मंडरा रहे है संकट के बादल, उड़ गई है बहु ऐश्वर्या राय की भी रातों की नींद ये है बड़ी वजह

अभिनेता अपने पीछे अपनी बेटी, पत्नी और माता पिता को छोड़ गए है। उनके चले जाने के बाद से हार किसी का रो रो कर बुरा हाल है।

अगर अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करे तो इन्होने कॉमेडी का किंग कौन, भूतवाला, एफआईआर, चैंप , यार सुन चिल मार, भाभी जी घर पर है शोज के अलावा कई सारी फिल्मों में कैमियो रोल

दीपेश भान द्वारा दिल्ली से ग्रेजुएशन कर लेने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ही एडमिशन ले लिया गया था।

यहां से अभिनेता ने एक्टिंग का कोर्स पूरा कर लेने के बाद दीपेश साल 2005 में मुंबई शहर में रहने आ गए थे।

इसे भी पढ़ें..  जैक्लिन की तरह Shehnaaz Gill को भी अपने फार्महाउस पर लेकर जाएँगे Salman Khan, शहनाज़ का भी होगा जैक्लिन जैसा हाल

साल 2007 में आई फिल्म ‘ फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश द्वारा लीड रोल में भी काम किया था। इसके अलावा अभी हाल ही में वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी काम करते हुए नजर आए थे।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें